scorecardresearch
 

भारतीयों के गुस्से से हुआ Snapchat को ये बड़ा नुकसान

Snapchat के सीईओ द्वारा भारत को गरीब देश कहे जाने वाले बयान की का असर इस कदर पड़ा कि सोमवार को इसके शेयर 1.5 फीसदी तक गिर गए.

Advertisement
X
स्नैपचैट
स्नैपचैट

Advertisement

Snapchat के सीईओ द्वारा भारत को गरीब देश कहे जाने वाले बयान के वायरल होने से कंपनी की काफी आलोचना की जाने लगी, जिसके बाद सोमवार को इसके शेयर 1.5 फीसदी तक गिर गए. बयान में सीईओ ने कहा था कि भारत एक गरीब देश है और उनका ऐप अमीरों के लिए है.

हालांकि कंपनी की तरफ से आए बयान में उन्होंने कहा कि, 'उन शब्दों को असंतुष्ट पूर्व कर्मचारी द्वारा लिखा गया था. हम भारत और दुनिया भर में हमारे स्नैपचैट समुदाय के लिए आभारी हैं.'

Snapchat के CEO ने कहा, हमारा ऐप 'अमीरों' के लिए, भारत 'गरीब' देश!

ट्विटर यूजर्स ने कंपनी के सीईओ के बयान के बाद #boycottsnapchat हैसटैग के साथ सोशल मीडिया पर काफी भड़ास निकाली. इसके अलावा लोगों ने #uninstallsnapchat के साथ ट्वीट करते हुए ऐप को डिलीट करने की बात भी कही. इसके बाद ऐप की रेटिंग पर भी असर पड़ा था. जिससे ऐप की रेटिंग वन स्टार तक आ गिरी थी.

Advertisement

Snapchat की वजह से snapdeal को ऐसे हो रहा है नुकसान

बयान का असर इस कदर पड़ा कि अब सोमवार को इसके शेयर भी 1.5 फीसदी तक गिर गए. दरअसल ये सब शुरू तब हुआ था, जब कुछ दिन पहले यूएस बेस्ड मैगजीन ने कंपनी के पुराने कर्मचारी के हवाले से बताया था कि 2015 में Snapchat के सीईओ इवान स्पीगल ने अपने ऐप को अमीरों के लिए बताया था और वो भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में इसका विस्तार नहीं करना चाहते.

Advertisement
Advertisement