scorecardresearch
 

थम गईं Snapchat की सेवाएं, दुनियाभर के यूजर्स हुए परेशान

स्नैपचैट के दुनियाभर के लाखों यूजर, खासतौर से अमेरिका और यूरोप के यूजरों को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा, जब पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप क्रैश होकर कई घंटों के लिए बंद रहा.

Advertisement
X
स्नैपचैट लोगो
स्नैपचैट लोगो

Advertisement

स्नैपचैट के दुनियाभर के लाखों यूजर, खासतौर से अमेरिका और यूरोप के यूजरों को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा, जब पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप क्रैश होकर कई घंटों के लिए बंद रहा. वेब आउटरेज की निगरानी रखनेवाले स्वतंत्र वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक सोमवार सुबह से शाम तक हजारों यूजरों को स्नैप भेजने, रिसीव करने, लॉग इन करने और कनेक्शन में परेशानी का सामना करना पड़ा.

स्नैपचैट ने इस गड़बड़ी को स्वीकार करते हुए मंगलवार की सुबह अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि कंपनी को इस मामले की जानकारी है और इसके सॉल्यूशन निकालने में जुटी है. वहीं, स्नैपचैट के कई यूजरों ने ट्विटर पर अपनी निराशा व्यक्त की.

एक यूजर ने मजाकिया ट्वीट किया, 'स्नैपचैट नहीं चल रहा, मैं सचमुच मेरी हड्डियों में हजार पीढ़ियों का भय महसूस कर रहा हूं.' गौरतलब है कि, स्नैपचैट के दुनियाभर में 16.6 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं.

Advertisement

(इनपुट आईएएनएस से)

Advertisement
Advertisement