स्नैपचैट के दुनियाभर के लाखों यूजर, खासतौर से अमेरिका और यूरोप के यूजरों को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा, जब पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप क्रैश होकर कई घंटों के लिए बंद रहा. वेब आउटरेज की निगरानी रखनेवाले स्वतंत्र वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक सोमवार सुबह से शाम तक हजारों यूजरों को स्नैप भेजने, रिसीव करने, लॉग इन करने और कनेक्शन में परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्नैपचैट ने इस गड़बड़ी को स्वीकार करते हुए मंगलवार की सुबह अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि कंपनी को इस मामले की जानकारी है और इसके सॉल्यूशन निकालने में जुटी है. वहीं, स्नैपचैट के कई यूजरों ने ट्विटर पर अपनी निराशा व्यक्त की.
@snapchatsupport hi why cant i answer my snaps 😤
— sheytana 🐨 (@arabgoId) October 9, 2017
Some Snapchatters are having trouble with Chats. We're looking into it 🔧
— Snapchat Support (@snapchatsupport) October 9, 2017
The world’s ending cause snapchat isn’t working.
— Matt Coleman (@ogmattcoleman) October 9, 2017
is snapchat down or has everyone blocked me
— chaaaarl (@cosmiccharl) October 9, 2017
एक यूजर ने मजाकिया ट्वीट किया, 'स्नैपचैट नहीं चल रहा, मैं सचमुच मेरी हड्डियों में हजार पीढ़ियों का भय महसूस कर रहा हूं.' गौरतलब है कि, स्नैपचैट के दुनियाभर में 16.6 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)