scorecardresearch
 

फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग से टाउनहॉल Q&A सेशन के दौरान पूछे गए ये सवाल

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बुधवार को आईआईटी दिल्ली में टाउनहॉल Q&A सेशन की. इस सेशन उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए, जिनमें नेट न्यूट्रैलिटी, फ्री इंटरनेट और कैंडी क्रश जैसे सवालों ने काफी तालियां बटोरीं.

Advertisement
X
फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग IIT Delhi में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए
फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग IIT Delhi में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बुधवार को आईआईटी दिल्ली में टाउनहॉल Q&A सेशन की. इस सेशन उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए, जिनमें नेट न्यूट्रैलिटी, फ्री इंटरनेट और कैंडी क्रश जैसे सवालों ने काफी तालियां बटोरीं.

Internet.org से जुड़े सवाल
Internet.org के नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ होने के सवाल पर मार्क ने कहा कि हमारी मुहि‍म नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ नहीं है और हम इससे भारत सहित दुनिया भर को इंटरनेट से जोड़ना चाहते हैं.

भारत में इतनी दिलचस्पी क्यों
भारत में दिलचस्पी के सवाल पर मार्क ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ जुड़ना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.

वर्चुअल रियलिटी
वर्चुअल रियलिटी Oculus से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि आप महज हेडसेट लगा कर दुनिया के किसी कोने में जा सकते हैं. हाल ही में फेसबुक ने वर्चुअल रियलिटी फर्म ऑक्यूलस को खरीदा है.

कैंडी क्रश इन्विटेशन
कैंडी क्रश के इन्विटेशन के सवाल पर कंपनी के सीईओ ने कहा कि हम ऐसे अनवान्टेड नोटिफिकेशन को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

शिक्षा के लिए खास परियोजना
शिक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम अफ्रीका में शिक्षा के बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. ऐसा ही प्रोजेक्ट हम भारत में भी जल्द शुरू करेंगे.

फ्री इंटरनेट का मुद्दा
फ्री इंटरनेट के मुद्दे पर मार्क ने कहा कि आप फ्री में इंटरनेट तो नहीं पा सकते पर हम फ्री बेसिक इंटरनेट देने के पक्ष में हैं.

वीडियो फीचर
उन्होंने ऑक्यूलस की मदद से फेसबुक के वीडियो को और भी ज्यादा रियल बनाने की बात कही. हाल ही में फेसबुक ने 360 डिग्री वीडियो फीचर की शुरुआत की है.

Advertisement
Advertisement