scorecardresearch
 

Surf Excel समझ कर Ms Excel का भी हो रहा है बायकॉट

Surf Excel का विज्ञापन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और वो इसका विरोध कर रहे हैं. अनजाने में और जानबूझकर भी लोग माइक्रोसॉफ्ट के Excel को भी बायकॉट कर रहे हैं.

Advertisement
X
Surf Excel Ad
Surf Excel Ad

Advertisement

होली आने वाली है और इससे पहले सर्फ ऐक्सेल ने एक ऐड कैंपेन की शुरुआत की है. इस विज्ञापन को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन जो भी हो कंपनी का ये ऐड हिट हो गया है और इस पर डिबेट तक शुरू हो गई. इंटरनेट पर हिंदुस्तान युनिलिवर के खिलाफ हैशटैग चलने लगे और इसके प्रोडक्ट्स को बायकॉट करने की नसीहतें दी जाने लगीं.

बहरहाल अब तक आप इस विज्ञापन को देख चुके होंगे और खुद तय कर चुके होंगे कि यह किस लिए बनाया गया है. हिंदुस्तान युनिलिवर के कई प्रोडक्ट्स भारत में मिलते हैं और ये सभी पॉपुलर हैं.

अब नई खबर ये है कि कुछ लोग सर्फ ऐक्सेल के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऐक्सेल का भी बायकॉट करने लगे हैं. गूगल प्ले स्टोर पर Ms. Excel का मोबाइल वर्जन है. यहां हमें कई रिव्यू वाले कॉमेन्ट्स देखने को मिले हैं जिनमें लोग इसे बायकॉट कर रहे हैं.

Advertisement

इन रिव्यू में कुछ लोगों ने इसे सर्फ एक्सेल समझ कर बायकॉट किया है, जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें पता है कि ये सर्फ ऐक्सेल नहीं है, लेकिन फिर भी वो इसका बायकॉट कर रहे हैं, क्योंकि इसमें Excel लिखा है.

surfff_031219022546.jpgगूगल प्ले स्टोर पर Ms Excel को ऐसे रिव्यू दे रहे हैं.

यह पहला मौका नहीं है जब लोग किसी चीज के नाम पर बायकॉट करने लगते हैं. इससे पहले स्नैपचैट के सीईओ ने भारत को गरीब देश बता दिया था. लोगों ने स्नैपचैट की रेटिंग कम करनी करनी शुरू कर दी और इसे भी बायकॉट किया जाने लगा. प्ले स्टोर ऐप स्टोर पर लोगों ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील की भी रेटिंग कम कर दी, क्योंकि लोगों को ऐसा लगा कि स्नैपडील और स्नैपचैट एक ही कंपनी हैं.

surfff-2_031219022621.jpg

    

Advertisement
Advertisement