अपनी एक्सपीरिया रेंज को आगे बढ़ाते हुए सोनी जल्द ही दो नए स्मार्टफोन Xperia T2 Ultra और Xperia E1 लॉन्च करने की तैयारी में है. इन दोनों ही मॉडल में डिस्प्ले और कैमरा पर खास ध्यान दिया गया है.
Xperia T2 की सफलता के बाद कंपनी और बेहतर मिड रेंज स्मार्टफोन Xperia T2 Ultra लेकर आ रही है, जिसमें 6 इंच डिस्प्ले के साथ ही 13 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा लगा है. यही नहीं इस फोन में 1.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगाया गया है. 1.4 GHz Snapdragon Quad-core प्रोसेसर के साथ ही इस स्मार्टफोन में 1 GB का RAM लगाया गया है, जो इस फोन को बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड देता है.
Xperia T2 Ultra में 8GB ऑन बोर्ड स्टोरेज यानी इंटरनल मेमोरी है, जबकि इसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस पावरफुल पैकेज फोन में 3000mAh की बैटरी लगाई गई है. यह फोन Android 4.3 Jelly Bean पर चलता है. कंपनी इस फोन के दो वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, जिसमें Xperia T2 Ultra के साथ ही dual-SIM सुविधा के साथ Xperia T2 Ultra dual भी उपलब्ध होगा.
देखें, दमदार कैमरा और बेहतरीन डिस्प्ले वाला Xperia T2 Ultra
संगीत पसंद करने वालों के लिए खास होगा Xperia E1
दूसरी ओर Xperia E1 एक बजट Android फोन है, जिसमें 4 इंच का डिस्प्ले लगाया गया है. इस फोन में स्टैंडर्ड 1.2 GHz dual core processor और 512 MB का RAM लगा है, जो इसे अपनी रेंज में दूसरों के समानांतर रखता है. फोन में 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है.
फोन की विशेषता में 'डेडिकेटेट वॉकमेन की' और 'शेक टू सफल' की सुविधा है. यानी यूजर फोन को शेक करने मात्र से ही पिछले और अगले गाने को चूज कर सकता है. इस फोन में ईजी म्यूजिक कंट्रोल्स दिए गए हैं. कुल मिलाकर एक बार फिर सोनी अपने चिर-परिचित अंदाज में म्यूजिक बेस्ड स्मार्टफोन लेकर आई है. इस फोन में 1700 mAh की बैटरी है, जबकि 3 मेगापिक्सल का स्टैंडर्ड रियर कैमरा लगाया गया है, जिसमें HD वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है.
यह फोन भी Xperia T2 Ultra की तरह dual-SIM वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा. इसके अलावा यूथ की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसे व्हाईट, ब्लैक और पर्पल कलर में भी पेश किए जाने की योजना है.
हालांकि कंपनी ने अभी दोनों ही फोन की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.
म्यूजिक लवर्स के खास होगा Xperia E1, देखें वीडियो