सोनी ने भारत में अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स लाइनअप विस्तार देते हुए कई नए ऑडियो डिवाइसेस लॉन्च किए हैं. मार्केट में वायरलेस प्रोडक्ट्स को ध्यान में रखकर 6 नए वायरलेस हेडफोन्स और तीन नए ब्लूटूथ स्पीकर्स को लॉन्च किया है. हेडफोन लाइन-अप में WF-SP700N, WI-SP600N, WI-SP500, WI-C300, WH-CH400 और WH-CH500 मॉडल शामिल है. इनकी कीमत क्रमश: 15,990 रुपये, 9,990 रुपये, 4,990 रुपये, 2,990 रुपये, 3,790 रुपये और 4,990 रुपये रखी गई है.
इन वायरलेस हेडफोन्स में NFC और ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है और ये कंपनी के एक्सट्रा बेस रेंज का हिस्सा हैं. वहीं कंपनी ने तीन नए वायरलेस स्पीकर्स SRS-XB41, SRS-XB31 और SRS-XB21 को भी लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमश:- 13,990 रुपये, 9,990 रुपये और 7,990 रखी गई है. ये IP67 रेटिंग वाले हैं, यानी ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट हैं. इनमें फैब्रिक फिनिशिंग दी गई है. स्पीकर्स और सारे हेडफोन्स सोनी सेंटर्स और तमाम प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. इन स्पीकर्स की बिक्री शुरू कर दी गई है.
एक्स्ट्रा बेस रेंज वाले ये स्पीकर्स डीप बेस देने के ट्यून किए गए हैं और EDM और हीप-हॉप जैसे जॉनर्स के लिए बेस्ट है. इन स्पीकर्स के साथ इन जैसे 100 और स्पीकर्स ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किए जा सकते हैं. SRS-XB41 और SRS-XB31 को कंपनी के दावे के मुताबिक 24 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं SRS-XB21 की बैटरी सिंगल चार्ज के बाद 12 घंटे की होगी.
इसके अलावा 15,990 रुपये वाले WF-SP700N की बात करें तो ये कंपनी के दावे के मुताबिक दुनिया का पहला नॉयस कैंसेलिंग इयरफोन है, जो स्प्लैश प्रूफ डिजाइन वाला है. इसे IPX4 रेटिंग दी गई है और ये एक चार्जिंग केस के साथ आता है. साथ ही इसमें जल्द ही सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए गूगल असिस्टेंट भी दिया जाएगा.