scorecardresearch
 

Sony ने चार नए नॉयस कैंसेलेशन हेडफोन्स उतारे, ये है कीमत

Sony इंडिया ने शुक्रवार को अपने नॉयस कैंसेलेशन हेडफोन लाइनअप को विस्तार देते हुए चार नए वायरलेस हेडफोन लॉन्च किए. इनकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है. सोनी के नए हेडफोन लाइनअप में चार मॉडल- WH-1000XM2 29,990 रुपये, WH-H900N 18,990 रुपये, WF-1000X 14,990 रुपये और WI-1000X 21,990 रुपये शामिल हैं.

Advertisement
X
WH-1000MX2
WH-1000MX2

Advertisement

Sony इंडिया ने शुक्रवार को अपने नॉयस कैंसेलेशन हेडफोन लाइनअप को विस्तार देते हुए चार नए वायरलेस हेडफोन लॉन्च किए. इनकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है. सोनी के नए हेडफोन लाइनअप में चार मॉडल- WH-1000XM2 29,990 रुपये, WH-H900N 18,990 रुपये, WF-1000X 14,990 रुपये और WI-1000X 21,990 रुपये शामिल हैं.  

याद के तौर पर बता दें इम हेडफोन्स को IFA 2017 में लॉन्च किया गया था. सोनी के WF-1000X का मुकाबला ऐपल के AirPod से रहेगा. बाद वाले दोनों हेडफोन्स पहले से भारत में उपलब्ध हैं, वहीं पहले दो हेडफोन्स की सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी. सारे हेडफोन्स ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध रहेंगे. WH-1000MX2 का ग्राहक गोल्ड में भी खरीद पाएंगे.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी के एक अधिकारी ने से कहा कि 'WH-1000XM2' और 'WF-1000X' में पर्सनल और एटमॉसफेरिक प्रेशर ऑप्टिमाइजिंग फीचर्स हैं, जो यूजर्स के सुनने के तरीके के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेता है और बेहतरीन अनुभव मुहैया कराता है.

Advertisement

'WH-1000XM2', 'WF-1000X' और 'WI-1000X' सोनी की इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी 'सेंस इंजन' के साथ आता है, जो हर आवाज के लिए पर्सनलाइज़ अनुभव मुहैया कराता है, जिसमें म्यूजिक के साथ एंबीएंट साउंड भी शामिल है, जो हर किसी की जरुरतों के हिसाब से ढल जाता है.

'WH-1000XM2' की बैटरी लाइफ ऑडियो केबल के साथ 40 घंटे और वायरलेस मोड में 30 घंटे है. इसमें क्विक चार्ज सिस्टम है, जो 10 मिनट चार्ज करने पर 70 मिनट की बैटरी लाइफ देती है. 'WF-1000X' एक चार्जिंग केस के साथ आता है, जो 9 घंटे तक चलता है.  

'WH-1000XM2' और 'WH-H900N' में क्विक अटेंशन मोड है, जो सुनने के अनुभव को नियंत्रित करने का शानदार तरीका प्रदान करता है.

Advertisement
Advertisement