सोनी ने स्मार्टवॉच 2 पेश की है, यह उसकी पहली वाली एंड्रॉयड वॉच की अगली पीढ़ी की घड़ी है. लेकिन कॉप्टीशन अभी भी डेवलपमेंट के मामले में ही है. इसी के साथ कंपनी यह भी उम्मीद कर रही है कि वह 6.4 इंच के एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा की बड़ी स्क्रीन की तरफ भी स्मार्टफोन के दीवानों का ध्यान खींचने में सफल होगी.
स्मार्टवॉच हाल ही में तब चर्चा में आयी जब खबर मिली कि एप्पल, गूगल और सैमसंग सभी इस तरह के उत्पाद पर काम कर रहे हैं. लेकिन सोनी इस कैटेगरी में पहले से ही तीसरी पीढ़ी का उत्पाद स्मार्टवॉच 2 पेश कर चुका है. शांघाई के मोबाइल एशिया एक्सपो में कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
स्मार्टवॉच 2 की वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ बॉडी ऐल्युमिनियम से बनी है और इसे एनएफसी जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. इसमें 220x176 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 1.6 इंच की स्क्रीन है. इसे पिछले वर्जन की 1.3 इंच की स्क्रीन और 128x128 पिक्सल के रिजॉल्यूशन से बेहतर बनाया गया है. यही नहीं सोनी का दावा है कि उसने स्मार्टवॉच 2 की बैटरी को भी बेहतर बनाया है.
कंपनी स्मार्टवॉच 2 को एंड्रॉयड स्मार्ट फोन के लिए दूसरी स्क्रीन की तरह पेश कर रही है. सोनी के अनुसार यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ज्यादातर फोन पर काम करेगी. यह मल्टिफंक्शन वॉच, एंड्रॉयड ऐप इंटरफेस और फोन रिमोट कंट्रोल की तरह काम करेगी. इसकी स्क्रीन पर यूजर ईमेल और टेक्स्ट मैसेज पढ़ सकता है. यही नहीं इसमें फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क का भी ध्यान रखा गया है.
इसकी स्क्रीन धूप की रोशनी में भी देखी जा सकती है. वाटरप्रूफ होने की वजह से इसके पानी में भीगने की टेंशन भी नहीं है. स्मार्टवॉच 2 सितंबर 2013 से पूरी दुनिया में मिलने लगेगी. सोनी ने अभी इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है.
जहां एक ओर स्मार्टवॉच 2 में किसी भी मोबाइल डिवाइस की सबसे छोटी स्क्रीन लगी है वहीं सोनी के अनुसार एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा में सबसे बड़ी फुल एचडी स्मार्ट डिस्प्ले लगी है जो 6.4 इंच की है.
सोनी का यह नया स्मार्टफोन एक्स्पीरिया जेड अल्ट्रा 6.5 मिलीमीटर पतला और सिर्फ 212 ग्राम वजनी है. 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी लगा है जिससे हाई डेफिनेशन फोटो खींचे और वीडियो बनाए जा सकते हैं.
सोनी के इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर हुआवेई, आसुस और सैंमसंग जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन से होगी. सैमसंग नोट की तरह ही एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा की स्क्रीन पर भी यूजर लिख और स्कैच कर सकते हैं.
एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा पूरी दुनिया में तीसरी तिमाही से मिलने लगेगा. हालांकि अलग-अलग मार्केट में यह अलग-अलग समय पर लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत भी जाहिर नहीं की है.