scorecardresearch
 

Sony ने भारत में लॉन्च किया RX10 IV कैमरा, ये हैं खूबियां

सोनी ने साइबर-शॉट RX10 सीरीज का विस्तार करते हुए मंगलवार को नया RX10 IV कैमरा उतारा, जिसकी कीमत 1,29,990 रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
X
RX10 IV
RX10 IV

Advertisement

सोनी ने साइबर-शॉट RX10 सीरीज का विस्तार करते हुए मंगलवार को नया RX10 IV कैमरा उतारा, जिसकी कीमत 1,29,990 रुपये से शुरू होती है. RX10 IV कैमरा 14 अक्टूबर से अल्फा फ्लैगशिप स्टोर्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक आउटलेटों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिया का सबसे तेज 0.03 सेकेंड का हाई-स्पीड ऑटो फोकस (AF) है, जिसमें 315 फोकल-लेन फेज-डिटेक्शन एएफ पॉइंट्स है.

यह डिवाइस 4K मूवीज की रिकार्डिंग में सक्षम है. इसका LCD स्क्रीन झूकनेवाला है, जो 'टच फोकस' और 'टच पैड' फीचर से लैस है. पिछले साल जारी की गई RX10 3 को भी बड़ी सफलता मिली थी, जिसके बाद कंपनी ने नई RX10 4 में 24 फ्रेम प्रति सेकेंड (FPS) लगातार शूटिंग का फीचर दिया है जो फुल AF/AE ट्रैकिंग से लैस है.

Advertisement

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें 315 फेज-डिटेक्सन AF प्वाइंट्स है. साथ ही इसमें 'हाई डेंसिटी ट्रैकिंग एएफ' 'टेक्नोलॉजी है. इसका शटर मोड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक है, हालांकि यूजर की जरूरत को देखते हुए इसमें मैकेनिकल शटर मोड भी मुहैया कराया गया है.

Advertisement
Advertisement