अभी तक आप डेटा स्टोर करने वाली पेन ड्राइव का इस्तेमाल सिर्फ कम्प्यूटर और लैपटॉप के लिए ही कर पाते थे लेकिन, अब सोनी ने दुनिया की पहली ऐसी पेन ड्राइव्स लॉन्च की हैं जो स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए भी है. '2 इन वन डिवाइस' वाली यह पेन ड्राइव्स USB 2.0 और माइक्रोयूएसबी कनेक्टर दोनों के लिए है. यही नहीं स्मार्टफोन और टैबलेट के अलावा यूजर्स इसका इस्तेमाल कम्प्यूटर और लैपटॉप के लिए भी कर सकते हैं.
सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स के कंज्यूमर मीडिया मार्केंटिंग के डायरेटर विवियानो कांटू का कहना है, 'यह पेन ड्राइव्स मोबाइल मल्टी-टास्किंग के लिए सबसे बेहतर हैं.'
सोनी की ये नई पेन ड्राइव्स एंड्रॉयड (ऑपरेटिंग सिस्टम आईसक्रीम सैंडविच से लेकर जेली बीन तक) ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपयुक्त हैं. सोनी का कहना है कि वह गूगल के सबसे लेटस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) के लिए भी इन पेन ड्राइव्स को अनुकूल बना रही है.
डेटा कॉपी करने के अलावा ये पेन ड्राइव्स स्मार्टफोन और टैबलेट्स के लिए अतिरिक्त या टेम्परेरी स्टोरेज का काम भी करती हैं. तीन रंगों में उपलब्ध इन पेन ड्राइव्स के लॉकिंग कैप्स इन्हें धूल और टूट-फूट से बचाएंगे.
सोनी ने बताया कि उसकी ये नई पेन ड्राइव्स 8GB, 16GB और 32GB में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 1240.88, 1861.54 और 3909.92 रुपये है.
हालांकि जापान की कंपनी सोनी ने भारत में इन पेन ड्राव्स की लॉन्चिंग के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह अगले साल जनवरी से मिलने लगेंगी.