एप्पल के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है. एप्पल जल्द ही बाजार में अपना नया गैजेट एप्पल आई वॉच ला सकता है. इस आई वॉच की स्क्रीन 1.7 इंच और 1.3 इंच की होगी.
ये स्मार्ट वॉच पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए लांच की जाएगी. एप्पल महिला उपभोक्ताओं के लिए भी आकर्षक, छोटी घड़ियां बनाएगा.
एप्पल की ये आई वॉच वाजिब दामों में ओएलईडी डिस्प्ले के साथ उपलब्ध होगी. इस ओएलईडी डिसप्ले का रिजोल्यूशन 320 x 320 पिक्सल का होगा.
एक अनुमान के अनुसार, दूसरी घड़ियों को टक्कर देने के लिए इसकी डिसप्ले फ्लेक्सिबल रखी जाएगी. ये आई वॉच इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. इस समय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी गियर और सोनी स्मार्ट घड़ियां उपलब्ध हैं. एप्पल की ये आई वॉच इस तस्वीर में दिखने वाली वॉच से मिलती जुलती होगी.