scorecardresearch
 

स्मार्टफोन पर जल्द उपलब्ध होंगे दूरदर्शन सहित 19 चैनल

चार महानगरों सहित देश के 10 शहरों के दर्शक प्रसार भारती द्वारा संचालित दूरदर्शन और 19 अन्य चैनल अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या टैपटॉप पर मुफ्त में जल्द ही देख पाएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

चार महानगरों सहित देश के 10 शहरों के दर्शक प्रसार भारती द्वारा संचालित दूरदर्शन और 19 अन्य चैनल अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या टैपटॉप पर मुफ्त में जल्द ही देख पाएंगे.

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय प्रसारक ने अपनी मोबाइल टीवी सेवाओं का कम से कम 40 बड़े शहरों में विस्तार करने के एक विस्तृत योजना बनाई है और ये सेवाएं वर्ष 2013 पूरा होने से पहले 10 शहरों में शुरू होने की संभावना है.

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि प्रसार भारती ने मोबाइल टीवी सेवा के साथ पहले भी परीक्षण किया था और वर्ष 2007 में दिल्ली में एक पायलट परियोजना स्थापित की गई थी. हालांकि उस समय प्रयोग में ली गई तकनीक केवल 10 किलोमीटर के घेरे वाले क्षेत्र में सिग्नलों को ट्रांसमिट कर पाती थी.

उन्होंने कहा कि अब ‘डिजिटल वीडियो ब्राडकास्ट टेरेस्ट्रियल (डीवीबी टी2)’ तकनीक का प्रयोग होगा जो 90 किलोमीटर के घेरे वाले क्षेत्र में सिग्नल पहुंचा सकती है.

Advertisement
Advertisement