अब ट्विटर पर सक्रिय रहने के लिए आपको स्मार्टफोन या कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्विटर जल्द ही नॉर्मल फोन और डीटीएच टीवी पर भी ट्वीट पढ़ने की सुविधा देने का मन बना रही है.
ट्विटर फेसबुक को टक्कर देने और अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए यह प्लान लाएगी. ट्विटर इस बारे में जल्दी ही मोबाइल कंपनी से बात कर रही है. ट्विटर इंडिया के मार्केटिंग डॉयरेक्टर ऋषि जेटली ने बताया कि कंपनी ने रिलांयस, वोडाफोन और एयरटेल डीटीएच से करार कर लिया है. हम दूसरी कंपनियों से भी बात कर रहे हैं.
ट्विटर को भारत में काफी लोग इस्तेमाल करते हैं. इसकी लोकप्रियता तेजी से लोगों के बीच बढ़ी है, लेकिन ट्विटर का देश में ज्यादातर इस्तेमाल कंप्यूटर और स्मार्टफोन में ही किया जाता है. इसी को देखते हुए ट्विटर ने अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए यह पहल की है.
इस नए करार के मुताबिक साधारण फोन इस्तेमाल करने वाले लोग एक स्पेशल नंबर पर मैसेज भेजने के बाद फोन पर ही ट्वीट पढ़ सकेंगे. डीटीएच उपभोक्ता भी किसी बड़े इवेंट मसलन आम चुनाव, फुटबॉल वर्ल्डकप के दौरान लाइव ट्वीट टीवी पर ही देख सकेंगे.
जेटली ने बताया कि पिछले छह महीनों में ट्विटर पर 25 फीसदी लोग अधिक सक्रिय हुए हैं. ट्विटर को ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए अब तस्वीरों और वीडियो के इस्तेमाल के लिए अधिक प्रयास किए जा रहे हैं.