scorecardresearch
 

रिव्यू: जानें कैसा है साउंड वन का बजट ब्लूटूथ स्पीकर Beast

करीब एक महीने पहले हांग-कांग की ऑडियो प्रोफेशनल कंपनी साउंड वन ने अपना ब्लूटूथ ऑडियो स्पीकर BEAST लॉन्च किया था. इच्छुक ग्राहक इसे 1,990 रुपये में अमेजन, फ्लिपकार्ट या पेटीएम से खरीद सकते हैं. हमने इस स्पीकर को काफी दिनों तक उपयोग किया है और अब इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं.

Advertisement
X
BEAST ब्लूटूथ स्पीकर
BEAST ब्लूटूथ स्पीकर

Advertisement

करीब एक महीने पहले हांग-कांग की ऑडियो प्रोफेशनल कंपनी साउंड वन ने अपना ब्लूटूथ ऑडियो स्पीकर BEAST लॉन्च किया था. इच्छुक ग्राहक इसे 1,990 रुपये में अमेजन, फ्लिपकार्ट या पेटीएम से खरीद सकते हैं. हमने इस स्पीकर को काफी दिनों तक उपयोग किया है और अब इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं.

बिल्ड क्वालिटी और फीचर्स

इस स्पीकर का साइज काफी छोटा है और ये सिलिंडर के आकार वाला है. इसमें ड्राइवर्स के ऊपर मेटल का कवर दिया गया है और उसके ऊपर रबर की कोटिंग दी गई है. रबर कोटिंग ही इसे सबसे रफ एंड टफ बनाती है. यानी रबर की कोटिंग स्पीकर के चारों तरफ मौजूद होने की वजह से इसे बिना किसी चिंता के ही उपयोग किया जा सकता है.

कम वजन होने के साथ-साथ इसमें लटकाने के लिए एक हुक भी दिया गया है. इसके राइट तरफ वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिए गए हैं. साथ ही इसमें LED लाइट इंडीकेटर्स भी मौजूद हैं. सारे ही बटन काफी बेहतर काम करते हैं और मजबूत हैं. वहीं इसके लेफ्ट में ऑक्स इन (3.5mm) और माइक्रो-USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. बता दें बॉक्स में ऑक्स केबल और केबल दोनों ही दिया गया है. हालांकि यहां पर ये बताना जरूरी है कि चार्जिंग पोर्ट थोड़ा लूज मालूम पड़ता है.

Advertisement

बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन दिया गया है, जो आमतौर पर इस रेंज के स्पीकर्स नहीं दिया जाता है. ये स्पीकर IPX5 रेटिंग वाला है, ऐसे में इसे ज्यादा तेज बारिश में उपयोग नहीं किया जा सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.1 मौजूद है. इसकी बैटरी 3.7V2000mAh की है, जिसे रीचार्ज किया जा सकता है.

परफॉर्मेंस

सबसे पहली बात इसमें मौजूद कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की करें तो इस स्पीकर को ब्लूटूथ 4.1 के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है और ऑक्स इन केबल के जरिए भी. यानी इसका उपयोग नॉन ब्लूटूथ डिवाइस के साथ भी किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से ये स्पीकर कमाल का है. आप इसे 20 मीटर तक की दूरी में आराम से बिना कनेक्टिविटी लूज किए ही इस्तेमाल कर सकते हैं. दूसरी बात इसे  iPhone, iPad, iPod, Mac, एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, टैबलेट, लैपटॉप्स और क्रोमबुक्स में भी कनेक्ट कर सकते हैं.

हालांकि एक बात हमने जरूर नोटिस की कि कभी-कभी ये स्पीकर चलते-चलते अपनी कनेक्टिविटी खो देता है. साथ ही ब्लूटूथ के मुकाबले इसे ऑक्स से जोड़े जाने पर ऑडियो क्वालिटी काफी बेहतर नजर आती है. बिल्ट इन माइक्रोफोन की बात करें तो इसे भी बहुत बेहतर तरीके से उपयोग किया जा सकता है और अच्छी साउंड क्वालिटी बरकरार रहती है.

Advertisement

जहां तक बैटरी की बात है तो कंपनी का दावा था कि इसमें सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि शर्त ये थी कि आवाज 65 प्रतिशत तक सीमित रहे. ऐसे में कंपनी का दावा यहां सही ठहरता है. साथ ही कम बैटरी में स्पीकर की आवाज कम नहीं होती.

ऑडियो

कंपनी का दावा था कि ये स्पीकर बेस के लिए खास तौर पर बनाया गया है. इसमें 5W के दो ड्राइवर्स दिए गए हैं. हमारी टेस्टिंग के हिसाब से कंपनी ने बेस को तो बेहतर बनाया है लेकिन कहीं ना कहीं Highs को मिस किया है. दूसके शब्दों में कहें तो ऑडियो क्वालिटी में क्रिस्प मिसिंग है. हालांकि फुल साउंड में गाने प्ले करने पर भी आवाज में कहीं नॉयस नहीं आती जोकि बहुत अच्छी बात है. इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि इस स्पीकर की लाउडनेस सबसे बेहतरीन है.

फैसला

शानदार बेस, लंबी बैटरी, कनेक्टिविटी और बिल्ट क्वालिटी बेहतरीन है. बिल्ट-इन माइक्रोफोन इसे और बेहतर बनाते हैं. हालांकि स्पीकर वाटर रेसिस्टेंट नहीं है और टोटल ऑडियो क्वालिटी को लेकर थोड़ी मुश्किल जरूर हो सकती है. लेकिन 2,000 रुपये की रेंज में स्पीकर को बेहतर ऑप्शन माना जा सकता है. साथ ही 1 साल की वारंटी भी मिलेगी, जिसे ग्राहक फायदे के तौर पर देख सकते हैं.

Advertisement

रेटिंग- 3.5/5   

Advertisement
Advertisement