scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ दमदार बेस वाला नया ब्लूटूथ स्पीकर

हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड पोर्टेबल ऑडियो डिवाइस मेकर कंपनी साउंड वन ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नया ब्लूटूथ स्पीकर BEAST लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,490 रुपये रखी है. हालांकि ग्राहक लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत इसे 1990 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहकों को इस प्रोडक्ट के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

Advertisement
X
BEAST ब्लूटूथ स्पीकर
BEAST ब्लूटूथ स्पीकर

Advertisement

हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड पोर्टेबल ऑडियो डिवाइस मेकर कंपनी साउंड वन ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नया ब्लूटूथ स्पीकर BEAST लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,490 रुपये रखी है. हालांकि ग्राहक लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत इसे 1990 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहकों को इस प्रोडक्ट के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

BEAST ब्लूटूथ स्पीकर में कंपनी के दावे के मुताबिक बेहतरीन mids और highs के साथ हाई क्वालिटी क्रिस्टल क्लियर साउंड की पेशकश है. ये स्टीरियो साउंड और दमदार बेस देने में सक्षम है. इस स्पीकर का उपयोग- होम, किचन, बाथरूम, कार, पार्टी और आउटडोर पिकनिक जैसी जगहों पर किया जा सकता है.  

इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को IPX5 रेटिंग दी गई है. इसलिए ये वाटर रेसिस्टेंट, रेनप्रूफ, डस्टप्रूफ और सैंड प्रूफ है. ये पोर्टेबल स्पीकर 5 इंच लंबा और 170mm ऊंचा है. इसकी बैटरी 1600 mAh की है, जिससे 6-8 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे कहीं भी साथ ले जाने में आसानी हो. इसमें ब्लूटूथ 4.1 दिया गया है.

Advertisement

BEAST ब्लूटूथ स्पीकर को iPad, iPod, Mac, एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स , टैबलेट, लैपटॉप, कम्प्यूटर और क्रोमबुक से कनेक्ट किया जा सकता है. TV और बिना ब्लूटूथ वाले डिवाइसेस से कनेक्ट करने के लिए AUX-IN जैक से कनेक्टेड 3.5mm ऑडियो केबल से कनेक्ट किया जा सकता है. इच्छुक ग्राहक इस स्पीकर को फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम समेत प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Advertisement
Advertisement