हॉन्ग-कॉन्ग बेस्ड पोर्टेबल ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी साउंड वन ने E10 इन इयर हेडफोन की लॉन्चिंग के साथ ही ऑफर्स भी दिए हैं. कंपनी का लक्ष्य आगामी वैलेनटाइन डे के मौके को भुनाना है. कंपनी ने इस नए इन हेडफोन की कीमत 600 रुपये रखी है. इसमें ग्राहकों को 6 महीने की वारंटी भी मिलेगी.
ग्राहक इस हेडफोन को अमेजन, पेटीएम और स्नैपडील से खरीद सकते हैं. साथ ही ये ग्राहकों को रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा. Sound One E10 इन इयर हेडफोन ग्राहकों को सिल्वर और ब्लैक दो कलर ऑप्शन्स में मिलेगा. ये हेडफोन मेटल का बना हुआ है जो इसे प्रीमियम लुक देता है.
कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे हाई ग्रेड एलुमिनियम से तैयार किया गया है, जिससे इस हेडफोन का केस ज्यादा ड्यूरेबल बनता है और ट्रांसपोर्ट के लिए भी आसान है.
Sound One E10 सॉनिक क्वालिटी और बेस से भरपूर स्टीरियो साउंड के लिए 10mm ड्राइवर का उपयोग करता है. साथ ही इस प्राइस सेगमेंट में आमतौर पर काफी इयरफोन्स में माइक नहीं दिया जाता लेकिन इस हेडफोन में दिया गया है. जोकि इसे ज्यादा आकर्षक बनाता है.
डिजाइन की बात करें तो इस हेडफोन में 3 बटन दिए गए हैं और ये ऐपल और ढेरों एंड्रॉयड फोन्स के साथ कॉम्पैटिबल भी है.