इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर स्पेक्ट्रानेट ने फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत 1,200 रुपये प्रति महीने में 100Mbps स्पीड वाला प्लान लॉन्च किया है. इसकी खासियत यह है कि इसमें अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. फिलहाल इतनी स्पीड में अनलिमिडेट डेटा वाले प्लान शायद मार्केट में नहीं हैं.
स्पेक्ट्रानेट के साईओ ने कहा है, ‘ हमारा मकसद भारत के शहरी क्षेत्रों में वर्ल्ड क्लास ब्रॉडबैंड सर्विस पहुंचाना है. हमलोग फायदा कमाने वाले ऑर्गानाइजेशन हैं, लेकिन फिर भी हमारा फोकस लोगों की जिंदगी पर प्रभाव डालना है. इस स्ट्रैटिजी के तहत हम इसी साल से बिना डाउनलोड कैपिंग के 100 Mbps स्पीड से इंटरनेट देंगे.’
फिलहाल 100 Mbps स्पीड में अनलिमिटेड डेटा वाला ब्रॉडबैंड प्लान सिर्फ बंगलुरू के यूजर्स के लिए ही है.
गौरतल है कि कंपनी ने अपनी सर्विस बंगलुरु में लॉन्च की है. नेक्स्ट जेनेरेशन फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए पर्सनल यूजर्स को मैक्सिमम 1Gbps जबकि बिजनेस कस्टमर्स को 10Gbps की हाई स्पीड इंटरनेट देगी. हाई स्पीड फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत 1,199 रुपये से होगी.
गुड़गांव में तीन महीने के ट्रायल
कंपनी के मौजूदा प्लान में 40 से 50Mbps की स्पीड वाले पैकेज की कीमतें 3,000 रुपये प्रति महीने से शुरू होती हैं. हालांकि इनमें 300GB डाउनलोड लिमिट होती है. गुड़गांव में स्पेक्ट्रानेट ने 100Mbps स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस बतौर ट्रायल शुरू किया है. इसके यूजर्स को हर महीने 1200 रुपये देने होंगे और डाउनलोड में कोई लिमिट नहीं होगी. आने वाले समय में ऐसा प्लान दूसरे शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा.