scorecardresearch
 

स्पाइस ने पेश किया बजट स्मार्टफोन, कीमत केवल 4299 रुपये

स्मार्ट फ्लो मेटल 4एक्स Smart Flo Mettle 4X (Mi-426) में बहुत सारी खूबियां हैं. सबसे बड़ी खूबी ये भी है कि ये फोन 4 हजार रुपये से कुछ ही ज्यादा कीमत का है.

Advertisement
X
स्मार्ट फ्लो मेटल 4एक्स
स्मार्ट फ्लो मेटल 4एक्स

स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनियों में अच्छे और सस्ते फोन बनाने और बेचने की जंग-सी छिड़ गई है. एंड्रायड बाजार में सैमसंग, माइक्रोमैक्स, लेनोवो, लावा के बाद पैनासोनिक ने अपने एंड्रायड फोन बाजार में उतारे. अब स्पाइस भी इस लड़ाई में कूद गई है. स्पाइस ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम है स्मार्ट फ्लो मेटल 4एक्स.

Advertisement

स्मार्ट फ्लो मेटल 4एक्स Smart Flo Mettle 4X (Mi-426) में बहुत सारी खूबियां हैं. सबसे बड़ी खूबी ये भी है कि ये फोन 4 हजार रुपये से कुछ ही ज्यादा कीमत का है. फिलहाल इसे ऑनलाइन मात्र 4,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि इस फोन को आधिकारिक रूप से देश में लॉन्च नहीं किया गया है. अभी इसे केवल ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है.

स्मार्ट फ्लो मेटल 4एक्स की खासियतें-

प्रोसेसर - 1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर
ऑपरेटिंग सिस्टम - 4.2 जेली बीन
डिस्प्ले - 4 ईंच टीएफटी एलसीडी, 480x800 पिक्सल रिजोल्यूशन
कैमरा - 3.2 मेगापिक्सल रियर, 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट
मेमरी - 256 एमबी RAM
स्टोरेज - 512 एमबी इनबिल्ड, 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
बैटरी - 1450 mAh

Advertisement
Advertisement