scorecardresearch
 

900 रुपये से भी कम में करें Spicejet से हवाई यात्रा, कंपनी ने दिया ऑफर

स्पाइसजेट ने अपनी फ्लाइट सेवा में नए ऑफर पेश किए हैं. कंपनी चुनिंदा रूट्स पर डिस्काउंट के बाद 849 रुपये (सभी कर सहित) की शुरुआती कीमत पर टिकट बेच रही है.

Advertisement
X
स्पाइसजेट
स्पाइसजेट

Advertisement

स्पाइसजेट ने अपनी फ्लाइट सेवा में नए ऑफर पेश किए हैं. कंपनी चुनिंदा रूट्स पर डिस्काउंट के बाद 849 रुपये (सभी कर सहित) की शुरुआती कीमत पर टिकट बेच रही है. कंपनी के वेबसाइट से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ग्राहक जम्मू से श्रीनगर के लिए 849 रुपये में टिकट बेच रही है. ऑफर की वैलिडिटी केवल 11 मई तक ही है.

यात्री इस ऑफर का फायदा 20 जून से 18 सितंबर के बीच यात्रा के लिए उठा सकते हैं. ये जानकारी कुछ ट्रैवल पोर्टल से वली गई है. टिकट का वितरण कंपनी पहले आओ पहले पाओ वाले सिस्टम से कर रही है. यानी कुल सीट की कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि टिकट नॉन रिफंडेबल है, एक बार टिकट बुक होने के बाद पैसे वापस नहीं किए जाएंगे. ये डायरेक्ट फ्लाइट के लिए है और ग्रुप में बुकिंग करना चाहते हैं तो इस ऑफर से आपको फायदा नहीं मिलेगा.

Advertisement

स्पाइसजेट के इस ऑफर से यात्री दिल्ली से जयपुर की टिकट 1084 रुपये, बंगलुरु से कोच्चि की टिकट 1384 रुपये और मुंबई से गोवा की टिकट को 1594 रुपये में बुक कर सकते हैं.

इसके अलावा कंपनी ने एक और घोषणा की है कि स्पाइसजेट 1 जुलाई से कोलकाता से सूरत तक की डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत कर रही है. कंपनी ने अपने बयान में ये बताया कि स्पाइसजेट पहली कंपनी है जो इस रूट पर डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत कर रही है.

इससे पहले विमानन कंपनी इंडिगो ने भी अपने समर सेल ऑफर की घोषणा की थी जिसके तहत कंपनी डॉमेस्टिक रूट्स पर 899 रुपये की शुरुआती कीमत पर टिकट उपलब्ध करा रही है.

Advertisement
Advertisement