scorecardresearch
 

स्टीव जॉब्स की CV में ऐसी गलतियां, 32 लाख में होगी नीलाम

करीब चार दशक पहले यंग स्टीव जॉब्स द्वारा एक कंपनी को भेजा गया CV नीलाम होने जा रहा है. ये जॉब ऐप्लिकेशन कई तरह की ग्रामर की गलतियों से भरा हुआ है. 1973 में लिखे गए इस सीवी की अनुमानित बोली 50,000 डॉलर (करीब 32,35,525 रुपये) है.

Advertisement
X
स्टीव जॉब्स
स्टीव जॉब्स

Advertisement

करीब चार दशक पहले यंग स्टीव जॉब्स द्वारा एक कंपनी को भेजा गया CV नीलाम होने जा रहा है. ये जॉब ऐप्लिकेशन कई तरह की ग्रामर की गलतियों से भरा हुआ है. 1973 में लिखे गए इस सीवी की अनुमानित बोली 50,000 डॉलर (करीब 32,35,525 रुपये) है.

ऐपल के संस्थापक ने इस सीवी में टेक्नोलॉजी और डिजाइन से संबंधित जॉब करने की इच्छा जताई है. बॉस्टन ऑक्शन हाउस पीआर ऑक्शन के मुताबिक इस एक पेज की सीवी में स्पेलिंग और विराम चिन्ह की गलतियां हैं. स्टीव जॉब्स ने इसमें अपना नाम स्टीवन जॉब्स लिखा है और अपना पता रीड कॉलेज बताया है. 

स्पेशल एबिलिटी सेक्शन के अंदर जॉब्स ने 'टेक या डिजाइन इंजीनियर' लिखा था. हालांकि इस डॉक्यूमेंट में ये नहीं बताया गया है कि जॉब्स ने किस पोजिशन के लिए अप्लाई किया था. करीब तीन साल बाद जॉब्स और उनके दोस्त स्टीव वोज़्निएक ने ऐपल की खोज की थी. 2011 में 56 साल की उम्र में जॉब्स की कैंसर की वजह से मृत्यु हो गई थी.

Advertisement

इसके अलावा जॉब्स ने फॉर्म में ये बताया है कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी है. हालांकि तीन साल बाद स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के मुखिया के पास उस समय फोन ना होने की वजह से उन्होंने फॉर्म में अपना फोन नंबर नहीं दिया था. बहरहाल इस सीवी की नीलामी 8 मार्च 15 मार्च के बीच होगी.

Advertisement
Advertisement