scorecardresearch
 

सनी लियोन की मोबाइल ऐप पर टूट पड़े लोग, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

पॉर्न स्टार सनी लियोन टीवी के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर भी छा गई है. सनी लियोन की मोबाइल ऐप ने पॉपुलरिटी के मामले में क्रिकेट सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर, सनी लियोन
सचिन तेंदुलकर, सनी लियोन

पॉर्न स्टार सनी लियोन टीवी के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर भी छा गई है. सनी लियोन की मोबाइल ऐप ने पॉपुलरिटी के मामले में क्रिकेट सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

लॉन्चिंग के एक महीने के भीतर सनी लियोन की इस फ्री टू डाउनलोड ऐप को रोजाना 10,000 से 12,000 बार डाउनलोड किया जा रहा है. और अभी तक इसके 3 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. जबकि सचिन की फ्री ऐप, जो पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई थी, को रोजाना करीब 3000 बार डाउनलोड किया जा रहा है. अभी तक इसे एक लाख मोबाइल यूजर्स ने डाउनलोड किया है.

इन दोनों सेलिब्रिटी की ऐप को गुड़गांव में स्थित कंपनी ZengaTV ने रिलीज किया है. कंपनी की इस सर्विस को जबरदस्त सफलता मिल रही है. इससे हर महीने 300 मिलियन बार वीडियो देखे जा रहे हैं. 19 मिलियन (1 करोड़ 90 लाख) यूजर्स अकेले भारत से हैं. कंपनी के पास दोनों की सेलिब्रिटीज (सनी लियोन और सचिन तेंदुलकर) के एक्स्क्लूसिव डिजिटल राइट्स हैं.

Advertisement

जो लोग सनी लियोन के हार्डकोर एडल्ट वीडियो और फोटो देखने के लिए इस एप्प को डाउनलोड कर रहे हैं, वे निराश हो सकते हैं. इसका कारण ये है कि भारतीय कानून को ध्यान में रखते हुए इस तरह की सामग्री इस ऐप में नहीं है.

दोनों एप्लीकेशंस की लोकप्रियता भारत के डिजिटल बाजार में बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रही है. पिछले दो वर्षों की बात की जाए तो लाइव टीवी के मुकाबले स्मार्टफोन पर उपलब्ध एप्लीकेशंस ने खूब कारोबार किया है. लगभग दोगुना. लोग इसके जरिए राह चलते भी अपनी मर्जी का कंटेट देख पा रहे हैं.

इंटरनेट के इस्तेमाल के मामले में भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा देश बन गया है. भारत ने 300 मिलियन यूजर्स का बड़ा आधार आंकड़ा छू लिया है. ज्यादातर लोग इंटरनेट से मोबाइल फोन के जरिए जुड़े हुए हैं. इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत से आगे इस समय चीन है.

'चुंबक की तरह काम करती हैं सनी लियोन'
जेंगा टीवी के सीईओ अभिषेक जोशी का कहना है कि सनी लियोन की एप्लीकेशन को 'माइंडब्लोइंग सक्सेस' मिली है. सनी लियोन लोगों को चुंबक की तरह अपनी तरफ खींचती हैं. वे भारत की मेगा सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. जोशी ने बताया कि दुनियाभर में इंटरनेट पॉर्नोग्राफी इस समय सबसे ज्यादा फायदे वाला कंटेंट है.

Advertisement

जोशी ने बताया कि दोनों की स्टार (सचिन और सनी) अपनी-अपनी ऐप्‍स के मालिक हैं और इन एप्लीकेशंस को जेंगा टीवी ने रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement