टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आजकल हर क्षेत्र में किया जा रहा है. इसी बीच चीन में एक संदिग्ध को फेशियल रिकग्निशन तकनीक की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी पुलिस ने आर्थिक अपराध में लिप्त एक संदिग्ध को म्यूजिक कॉन्सर्ट से गिरफ्तार किया. जहां उसकी पहचान फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी ने की.
जिस समय सिक्योरिटी कैमरे ने संदिग्ध की पहचान की उस वक्त वो नैनचांग, जियांग्सी प्रांत में एक के म्यूजिक कॉन्सर्ट में मौजूद था. वहां हांगकांग के सिंगर जैकी चेंग गाना गाने आए हुए थे. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक उस शख्स की पहचान केवल पारिवारिक नाम Ao से थी.
उसने अधिकारियों को बताया कि वो अपनी पत्नी को साथ लेकर करीब 90 किलोमीटर दूर कॉन्सर्ट अटेंड करने आया था. उसे लगा कि यहां करीब 50,000 लोगों की भीड़ में वो सुरक्षित रहेगा. पुलिस ऑफिसर ली जिन के मुताबिक उन्हें Ao के एक आर्थिक अपराध में लिप्त होने का संदेह था और उसे नेशनल ऑनलाइन सिस्टम में लिस्ट किया गया था. पुलिस ने जानकारी दी कि जब हमने संदिग्ध को पकड़ा तब वो काफी आश्चर्य में था और उसके चेहरे की रंगत उड़ गई थी.
चीन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पिछले साल भी फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी ने बीयर फेस्टिवल के दौरान 25 अपराधियों को पकड़ने में मदद की थी. यहां एंट्रेस में कैमरे लगाए गए थे, जिसने इनके चेहरे की पहचान की थी. इसके अलावा झेंग्झौ की पुलिस चुनिंदा ट्रेन स्टेशनों के लिए बिल्ट-इन फेशियल रिकग्निशन वाले ग्लासेस की भी टेस्टिंग कर रही है. साथ ही पुलिस का कहना कि इसकी मदद से बड़े मामलों में लिप्त सात संदिग्धों को पकड़ने में मदद भी मिली है.