scorecardresearch
 

Swiggy List 2022: ऐप से 16 लाख के ग्रोसरी आइटम्स तो किसी ने बर्गर पर ही खर्च कर दिए 70 हजार

Swiggy ने साल 2022 की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बताया गया है कि चिकन बिरयानी को सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया. जबकि मसाला डोसा का नंबर इसके बाद आता है. पिछले 7 साल में बिरयानी ही हर साल सबसे ज्यादा बार ऑर्डर किया जाने वाला डिश बना है.

Advertisement
X
Swiggy ने बताया लोगों को इस साल सबसे ज्यादा क्या भाया
Swiggy ने बताया लोगों को इस साल सबसे ज्यादा क्या भाया

Swiggy ने साल 2022 में सबसे ज्यादा ऑर्डर होने वाले खानों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट से पता चलता है कि भारतीयों ने Swiggy ऐप से किस खाने को सबसे ज्यादा ऑर्डर किया. कंपनी इसको हर साल जारी करती है. साल 2022 में बिरयानी को सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया. 

Advertisement

7 साल से टॉप पर बिरयानी

आपको बता दें कि पिछले 7 साल में बिरयानी ही हर साल सबसे ज्यादा बार ऑर्डर किया जाने वाला डिश बना है. Swiggy ने ये भी बताया कि बैंग्लोर के एक व्यक्ति ने 16 लाख के ग्रोसरी आइटम्स Swiggy Instamart से ऑर्डर किया. ये किसी भी सिंगल यूजर के लिए सबसे ज्यादा है. 

Swiggy ने बताया कि दिवाली के समय एक व्यक्ति ने 75,378 रुपये का सिंगल ऑर्डर किया. जबकि पुणे के एक शख्स ने अपने टीम मेंबर्स के लिए 71,229 रुपये के बर्गर और फ्राइज मंगवाएं. हालांकि, 16 लाख की ग्रोसरी आइटम्स के सामने इन लोगों का ऑर्डर काफी छोटा लगता है.

क्वीक डिलीवरी देता है Swiggy Instamart

Swiggy Instamart क्वीक डिलीवरी करता है. इससे आप घर बैठे जरूरी ग्रोसरी आइटम्स को ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि, कई बार जरूरी नहीं रहने वाले आइटम्स को भी लोग ऑर्डर कर देते हैं. कंपनी ने ये भी बताया कि सबसे कम डिलीवरी सय 1.03 मिनट का रहा. जिसे स्टोर से 50 मीटर की दूरी रहने वाले कस्टमर को पहुंचाया गया था. 

Advertisement

Swiggy Instamart से लोग इंस्टैंट नूडल्स और मिल्क को काफी ज्यादा ऑर्डर करते हैं. Swiggy ने सबसे ज्यादा ऑर्डर होने वाला फूड चिकन बिरयानी है. जबकि इसके बाद मसाला डोसा का नंबर आता है. इसके बाद बटर नान और चिकन फ्राइड राइस को इस लिस्ट में जगह मिली है. 

Swiggy ने ये भी बताया कि इस साल भारतीय यूजर्स ने खाने के साथ काफी एक्सपेरिमेंट्स भी किए. यूजर्स ने कोरियन और इटालियन फूड को भी काफी ऑर्डर किया. सबसे ज्यादा ऑर्डर लिस्ट में इटालियन पास्ता, पिज्जा, Mexican Bowl भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement