scorecardresearch
 

इस डिवाइस का टैबलेट या लैपटॉप की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर आप कनफ्यूज हैं कि टैबलेट लूं या लैपटॉप, तो समझ लीजिए आपकी समस्या का समाधान हो गया है. अगर आप विंडोज ऑपरेटिंग ऑपरेटिंग स‍िस्टम के दीवाने हैं तो समझ‍ि‍ए आपकी निकल पड़ी. सिर्फ 19,999 रुपये में एक ऐसी डिवाइस लॉन्च हुई है, जिसे आप टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो उससे लैपटॉप का काम भी ले सकते हैं.

Advertisement
X
Swipe Ultimate
Swipe Ultimate

अगर आप कनफ्यूज हैं कि टैबलेट लूं या लैपटॉप, तो समझ लीजिए आपकी समस्या का समाधान हो गया है. अगर आप विंडोज ऑपरेटिंग ऑपरेटिंग स‍िस्टम के दीवाने हैं तो समझ‍ि‍ए आपकी निकल पड़ी. सिर्फ 19,999 रुपये में एक ऐसी डिवाइस लॉन्च हुई है, जिसे आप टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो उससे लैपटॉप का काम भी ले सकते हैं.

Advertisement

स्वाइप ने पिछले शुक्रवार को स्वाइप अल्टीमेट नाम से यह टैबलेट कम लैपटॉप पेश किया है. 10.1 इंच मल्टी टच आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन साइज वाले इस टैबलेट में जीरो गैप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसकी खास बात ये है कि इसके साथ एक मैग्नेटिक डिअटैचबल की-बोर्ड भी है. इसमें इंटेल एटॉम जेड3735डी, 1.33 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर लगा है और 2 जीबी की रैम टैबलेट को शानदार स्पीड देती है.

इस टैबलेट में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है और यह माइक्रो-यूएसबी स्लॉट की मदद से 1 टेराबाइट तक की एक्सटर्नल हार्डड्राइव को सपोर्ट करता है. यही नहीं टैबलेट के साथ एक साल का मुफ्त लाइसेंस युक्त माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस भी आता है. इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. कनेक्टि‍विटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट और माइक्रो यूएसबी स्लॉट भी हैं. यही नहीं डोंगल की मदद से आप इस टैबलेट में 3जी का भी लुत्फ ले सकते हैं.

Advertisement

टैबलेट कम लैपटॉप में लैपटॉप की तरह काम करने के लिए भारी-भरकम बैटरी भी दी गई है, ताकि आपको कभी भी बैटरी की कमी महसूस ना हो. इसमें 8000 एमएएच की बैटरी लगी है. अच्छी बात ये है कि इस पूरे टैबलेट कम लैपटॉप का वजन सिर्फ 580 ग्राम है.

स्वाइप अल्टीमेट के खास फीचर:
डिस्प्ले: 10.10 इंच
प्रोसेसर: 1.33 गीगाहर्ट्ज
रियर कैमरा: 5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: 2 मेगापिक्सल
रैम: 2 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 8.1
स्टोरेज: 32 जीबी
बैटरी: 8000 एमएएच

Advertisement
Advertisement