scorecardresearch
 

आइबेरी ने पेश किया स्मार्टफोन ऑक्सस न्यूक्लिया एन1

हांगकांग की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आइबेरी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की, जिसकी शुरुआती कीमत 15,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X

हांगकांग की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आइबेरी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की, जिसकी शुरुआती कीमत 15,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement

कंपनी को अब तक टैबलेट कंप्यूटर के लिए अधिक जाना जाता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्मार्टफोन का नाम है ऑक्सस न्यूक्लिया एन1 जिसका आमंत्रण मूल्य अभी कम रखा गया है. आमंत्रण मूल्य 13 जुलाई से सिर्फ 10 दिनों की प्रीबुकिंग अवधि के लिए है. इसके बाद इसकी कीमत 18,000 रुपये हो जाएगी.

बयान में कहा गया है, 'प्रीबुकिंग हमारी वेबसाइट और एक दूसरे ऑनलाइन पोर्टल ईबे डॉट इन पर चालू है.' कंपनी ने कहा कि इस लांच के साथ वह देशभर में 400 से अधिक सेवा केंद्र भी खोलेगी, जिसकी सूची 13 जुलाई से वेबसाइट पर मिल जाएगी.

पांच इंच के इस स्मार्टफोन में गेस्चर कंट्रोल, वॉयस अनलॉक और मैग्नेटिक सेंसर तथा अन्य कई आकर्षक सुविधाएं हैं. इसमें 13 मेगा पिक्सल का कैमरा है.

Advertisement
Advertisement