scorecardresearch
 

TAL ने भारत में लॉन्च किया 6-एक्सिस रोबोट BRABO TR06-6

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाले TAL मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस ने आज नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपने 6-एक्सिस रोबोट ‘BRABO TR06-6’ को लॉन्च किया. ये रोबोट अलग-अलग इंडस्ट्रीज में रोबोटिक्स ऑटोमैशन की जरूरतों को पूरा करेगा.

Advertisement
X
BRABO TR06-6
BRABO TR06-6

Advertisement

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाले TAL मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस ने आज नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपने 6-एक्सिस रोबोट ‘BRABO TR06-6’ को लॉन्च किया. ये रोबोट अलग-अलग इंडस्ट्रीज में रोबोटिक्स ऑटोमैशन की जरूरतों को पूरा करेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंपनी ने BRABO का 5 एक्सिस वेरिएंट पेश किया था, जिसे भारतीय बाजार में काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली. इस रोबोट की जरूरत जटिल मैन्युफैक्चरिंग ऐप्लीकेशन्स में पड़ती है. कंपनी ने इस रोबोट की कीमत 7.52 लाख रुपये रखी है.

BRABO TR06-6 को लेकर कंपनी का दावा है कि ये पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस है और इसे लगाना, इस्तेमाल करना और इसका रखरखाव बहुत आसान है. ब्रैबो टीआर06-6 की मॉड्यूलर डिजाइन इसके कार्यक्षेत्र के दायरे को बढ़ाती है, पाथ एक्युरेसी सुनिश्चित करती है और इसमें बहुत कम शोर होता है. इस रोबोट का टीच पेंडेन्ट हल्का है. यूजर-फ्रैंडली इंटरफेस के साथ ही इसके बेहतरीन डिजाइन से रोबोट चलाना काफी आसान होगा.

Advertisement

ये रोबोट वेल्डिंग, कटिंग, सीलिंग, ग्लूइंग, मैटेरियल हैंडलिंग, विजन इंस्पेक्शन, चैम्फरिंग, डीबरिंग और बाकी ऐप्लिकेशन्स जैसे ऑटोमेटिंग कार्यों के लिये बिल्कुल उपयुक्त है. ब्रैबो टीआर06-6 इलेक्ट्रॉनिक्स, मेटल फैब्रिकेशन, प्लास्टिक्स, फाउंड्री, एफएमसीजी और ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज में रोबोटिक्स ऑटोमैशन की जरूरतों को पूरा करेगा.

ब्रैबो टीआर06-6 क्वॉलिटी और प्रोडक्टिवटी में सुधार करेगा और फ्लेक्सिबिलटी लाएगा, जिससे इंडस्ट्रीज स्वतंत्र रूप से रोबोटिक ऑटोमैशन को तेजी से अपनाएंगे. कंपनी का कहना है कि ब्रैबो टीआर06-6 का डिजाइन ऐसा है कि इसे वे कर्मचारी भी आसानी से चला सकते हैं जिन्हें पहले रोबोट चलाने का कोई अनुभव नहीं है. ये रोबोट SMEs और MSMEs के लिये बिल्कुल परफेक्ट है. टीएएल ने इस रोबोट की खरीदारी में वित्तीय सहयोग देने के लिये टाटा कैपिटल से साझेदारी भी की है.

Advertisement
Advertisement