साप्ताहिक टेक रैप के साथ हम इस हफ्ते की टेक्नॉलोजी से जुड़ी खबरों के बारे में बताएंगे. स्मार्टफोन खरीदना है या फिर सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप की खबरें पढ़ने में दिलचस्पी रखते हैं तो यह आप सही जगह पर हैं.
ये रहीं टेक्नॉलोजी और गैजेट्स से जुड़ी इस हफ्ते की 12 बड़ी खबरें.
Redmi 4 लॉन्च
शाओमी ने 13 मेगापिक्सल कैमरा और 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ रेडमी 4 लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमतें कम हैं. लेकिन स्पेसिफिकेशन के मामले में यह किलर स्मार्टफोन कहा जा सकता है. इसके दो वैरिएंट लॉन्च हुए हैं जो फिलहाल भारत में नहीं आएंगे. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
ब्लैकबेरी के दो एंड्रॉयड भारत में लॉन्च
ब्लैकबेरी ने भारत में दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK50 और DTEK60 लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि ये दोनों दुनिया के सबसे सिक्योर एंड्रॉयड हैं और इनकी कीमत क्रमशः 22 हजार और 47 हजार रुपये हैं. ये दोनों एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलते हैं और इन्हें ब्लैकबेरी ने नहीं बल्कि टीएलसी ने बनाया है, क्योंकि ब्लैकबेरी ने अपना हार्डवेयर बिजनेस बंद कर दिया है. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
नोकिया के पहले एंड्रॉयड का डिजाइन लीक
नोकिया के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन D1C का भी डिजाइन लीक हुआ है. इस डिजाइन रेंडर के मुताबिक यह 3जीबी रैम वाला मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जिसके होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. इसके अलावा यह एंड्रॉयड नूगेट बेस्ट नोकिया के कस्टम ओएस पर चलेगा. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
दो रियर कैमरे के साथ भारत आया Phab 2 Plus
लेनोवो ने भारत दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Phab 2 Plus लॉन्च किया है जिसकी कीमत 14999 रुपये है. इसकी खासियत यह है कि इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी का सपोर्ट दिया गया है. इसके जरिए इसके रियर कैमरे से फोटोग्राफी करते वक्त वर्चुअल ऑब्जेक्ट बनाए जा सकते हैं. इसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
ऐपल ला सकता है iPhone 7 का स्पेस व्हाइट वैरिएंट
ऐपल क्रिसमस से पहले iPhone 7 का एक स्पेस व्हाइट वैरिएंट लॉन्च कर सकता है. जापानी वेबसाइट पर इसकी कथित तस्वीर लीक हुई है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पूष्टि नहीं की गई है. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
लॉन्च से पहले शॉपिंग वेबसाइट पर आया Moto M
Motorola ने आधिकारिक तौर पर Moto M लॉन्च तो नहीं किया है, लेकिन एक शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी तमाम जानकारी दर्ज कर दी गई है. इस वेबसाइट के मुताबिक इस मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलीयो चिपसेट के साथ 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके यह वॉटर और डस्ट प्रूफ भी होगा और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
ब्लैकबेरी ला सकती है कीबोर्ड वाला आखिरी स्मार्टफोन
ब्लैकबेरी अपना आखिरी कीबोर्ड वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी के सीईओ जॉन शेन ने कहा है हम लोगों से वादा करते हैं कि हमारे पास एक कीबोर्ड स्मार्टफोन है. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
सैमसंग ला सकता ह मुड़ने वाली स्क्रीन वाला स्मार्टफोन
इसी सप्ताह सैमसंग ने एक नए पेटेंट के लिए आवेदन किया है. इसके मुताबिक कंपनी फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन बनाएगी. यानी डिस्प्ले को मोड़ कर अपनी जेब में रख सकते हैं. ऐसे स्मार्टफोन का सपना अगले कुछ सालों में हकीकत बन सकता है. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
ये हैं व्हाट्सऐप के दो नए फीचर्स
व्हाट्सऐप के नए वर्जन में दो नए फीचर्स आने वाले हैं. पहला टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन और दूसरा बैकग्राउंड ऑडियो प्ले. ये फीचर जीमेल जैसा ही है जिसके तहत व्हाट्सऐप खोलने के लिए आपको पासकोड की जरूरत होती है. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
फेसबुक पर ढूंढ सकेंगे जॉब
सोशल मीडिया जाइंट फेसबुक लिंक्ड इन की तर्ज पर जॉब सेक्शन की टेस्टिंग कर रहा है. इसके जरिए कंपनियां फेसबुक पर ही लोगों की बहाली कर सकेंगी. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
फेसबुक के सीईओ जकरबर्ग के खिलाफ जांच
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और सीओओ शेरिल सैंडबर्ग के खिलाफ जर्मनी में जांच शुरू हो गई है. वहां के एक वकील ने फेसबुक पर हेट स्पीच को न हटाने को लेकर आला अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
Google Pixel के बाद सैमसंग लाएगा AI वाला स्मार्टफोन.
गूगल पिक्सल के बाद अब सैंमसंग भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड समार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने ऐपल के पर्सनल ऐसिस्टेंट सीरी बनाने वाली कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है.
फेसबुक लाइव स्ट्रीम में फर्जिवाड़ा
फेसबुक लाइव वीडियो में फर्जिवाड़ा हो रहा है, कई लोग फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा हिट्स और लाइक्स के लिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो को लाइव की तरह पेश कर रहे हैं.