scorecardresearch
 

Tech It Easy: पल भर में खुद बनाओ पासपोर्ट साइज फोटो

खुद से पासपोर्ट फोटो बनाने का मजा ही कुछ और है. ये काम बेहद आसान भी है. तो जानिये कैसे खुद से बना सकते हैं पासपोर्ट साइज फोटो....

Advertisement
X
पासपोर्ट साइज फोटो बनाने का बढ़िया आइडिया
पासपोर्ट साइज फोटो बनाने का बढ़िया आइडिया

पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत आए दिन पड़ती ही रहती है, लेकिन ये अकसर होता है कि अचानक जब जरूरत हुई तो फोटो मिलती ही नहीं. आप ये मान कर चलते हैं कि फोटो तो आपके वैलेट में पड़ी होगी पर जब देखते हैं तो याद आता है, जितने प्रिंट बनवाए थे वो सब पहले ही खत्म हो चुके थे. आप घर में खोजते हैं कि शायद कहीं कोई फोटो मिल जाए. नहीं मिलता तो फिर खोज शुरू होती है पास के फोटो स्टूडियो की.

Advertisement

नई फोटो खिंचवाने में सौ झंझट हैं. आज तो छुट्टी है, स्टूडियो नहीं खुलेगा. या फिर आपको फोटो फौरन चाहिए और स्टूडियो 11 बजे खुलेगा और फोटो शाम को मिलेगी. जल्दी चाहिए तो स्टूडियो वाला अनाप शनाप पैसे मांगेगा. और पासपोर्ट साइज फोटो अगर किसी बच्चे की खींचनी हो तो समझो और भी मुसीबत. बच्चे को तैयार करके स्टूडियो ले जाना भी कोई आसान काम नहीं है.

खुद बनाएं अपनी पासपोर्ट साइज फोटो
क्यों न खुद से घर में ही पासपोर्ट साइज फोटो बनाई जाए. जैसा चाहो वैसी. इस बात का भी डर नहीं कि अगर स्टूडियो में फोटो अच्छी नहीं आई, तब भी हर जगह वही फोटो लगाए जा रहें हैं, क्योंकि इतने प्रिंट बन गए उनका करें क्या. खुद से पासपोर्ट फोटो बनाने का मजा ही कुछ और है. ये काम बेहद आसान भी है.

Advertisement

सबसे पहले अपने कैमरे या फोन से, जिसकी पासपोर्ट फोटो चाहिए, उसकी कमर से ऊपर की एक फोटो खींच लें. फोटो खींचना संभव नहीं हो तो आप पहले से पड़े किसी भी फोटो को पासपोर्ट फोटो में बदल कर काम चला सकते हैं, लेकिन अच्छा होगा कि एक नया फोटो खींचें. कुछ बातों का ध्यान रखते हुए.

फोटो खींचते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
- फोटो किसी सादे, सफेद या हल्के रंग के बैकग्रांउड में होनी चाहिए. सादी दीवार नहीं हो तो दीवार पर कपड़ा लगाया जा सकता है.
- कैमरे में सीधा देखते हुए फोटो लें. शरीर और चेहरे को सीधा रखते हुए फोटो लें. प्रोफाइल फोटो नहीं चलेगी.
- चेहरे पर चश्मा नहीं होना चाहिए. न नजर का, ना धूप का चश्मा.
- कोशिश करें कि पीछे की दीवार पर छाया ना पड़े. इसलिए दीवार से कुछ दूर हट के खड़े हों.
- चेहरे पर भी छाया नहीं बननी चाहिए. इसके लिए सीधी तेज लाइट से बचें.
- संभव हो तो नैचुरल लाइट में फोटो लें, जिसमें फ्लैश का इस्तेमाल ना करना पड़े.
- फ्लैश इस्तेमाल करना ही पड़े तो आखों में सीधी फ्लैश से बचें, ताकि रेड आई (फोटो में आखों का लाल दिखना) की दिक्कत न आए.
- सिर ढंका हुआ नहीं हो. टोपी, मफलर हटा लें. आखें साफ दिखनी जरूरी हैं.
- चेहरे पर कोई भाव नहीं हो तो अच्छा है. ज्यादा हंसते हुए फोटो नहीं लें.

Advertisement

बस अब दो तीन फोटो ले लें, ताकि अपने पसंद की सबसे बढ़िया फोटो चुनी जा सके. अब इस फोटो को कैमरे या मोबाइल से कंप्यूटर में ट्रांसफर कर लें. इसके लिए केबल, ब्लूटूथ या फिर ड्रापबॉक्स जैसी किसी भी क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है. आसानी के लिए जिस फोटो से पासपोर्ट फोटो बनाना है उसे डेस्कटॉप पर, यानी कंप्यूटर के सामने वाली स्क्रीन पर डाल लें. करने को तो सब कुछ मोबाइल में भी किया जा सकता है, लेकिन कंप्यूटर में फोटो ट्रांसफर करने के बाद काम करना ज्यादा आसान होगा.

इस वेबसाइट से बनेगा आपका काम
अब आपको एक वेबसाइट खोलनी है जिसका नाम है http://www.idphoto4you.com . इस वेबसाइट पर आपको अपना देश चुनना है. ये इसलिए होता है क्योंकि हर देश में पासपोर्ट साइज फोटो का नाम अलग-अलग होता है. भारत में पासपोर्ट साइज फोटो का साइज 3.5 सेंटीमीटर लंबा और 3.5 सेंटीमीटर चौड़ा होता है. अपना देश चुनने के बाद, फोटो को इस वेबसाइट पर अपलोड कर लें. फोटो अपलोड होते ही आपको इसे Crop करने का ऑपशन दिखेगा. यानी आप पासपोर्ट फोटो में जितना हिस्सा रखना चाहते हैं उतना हिस्सा चुन लें. अब फोटो में आप चाहें तो Contrast और Brightness एडजस्ट करके आप इसे और बेहतर बना सकते हैं. फोटो में इस बात का ध्यान रखें कि आखों की पोजिशन सही हो और फोटो कहीं से कटे नहीं. ज्यादा क्लोजअप भी नहीं होना चाहिए. इसके बाद Make Photo का बटन दबा दें.

Advertisement

लो! हो गई पासपोर्ट फोटो की शीट तैयार
कुछ पलों के इंतजार के बाद, पासपोर्ट फोटो की शीट को आप डाउनलोड कर सकते हैं. इसे चाहें तो खुद प्रिंट करें या फिर कहीं ले जाकर प्रिंट करा लें. सबसे आसान तरीका है इस पासपोर्ट साइज की फोटो को मेल पर अटैचमेंट की तरह खुद को भेज दें. फिर जहां चाहें ले जाएं, जिसे चाहें भेज कर प्रिंट निकाल लें. इस ईमेल को हमेशा अपने पास संभाल कर रखें, ताकि जब भी जरूरत हो आप फौरन कहीं से भी पासपोर्ट साइज की फोटो का प्रिंट ले सकें.

मुफ्त है ये सुविधा
सबसे काम की बात बताना तो भूल ही गया- ये सब सुविधा एकदम मुफ्त है. तो बस, अब देर किस बात की- अपना फोन उठाएं और पासपोर्ट फोटो अभी बनाएं.

लेखक आजतक के वरिष्ठ संवाददाता हैं.

Advertisement
Advertisement