दिग्गज टेक जर्नलिस्ट वॉल्ट मोसबर्ग ने अपने कैरियर को अलविदा कह दिया है. वॉल्ट मोसबर्ग लगातार कई वर्षों से टेक्नोलॉजी पर लिखते आए हैं. मोसबर्ग के रिटायरमेंट की अधिकारिक घोषणा शुक्रवार को The Verge के माध्यम से की गई.
बार्सिलोना की तर्ज पर 27 से 29 सितंबर तक होगा इंडियन मोबाइल कांग्रेस
वॉल्ट मोसबर्ग लगातार 47 वर्षों तक बतौर टेक जर्नलिस्ट काम करते रहे. इन सालों में टेक्नोलॉजी काफी कुछ बदली और मोसबर्ग ने इस बदलाव को वर्षों तक अपने कॉलम में उतारा. वॉल्ट मोसबर्ग को आमतौर पर 'मोस' के नाम से ही जानते हैं. वॉल्ट ने नियमित रूप से कई तरह के प्रकाशनों के लिए कॉलम लिखा, जो मूल रूप से प्रौद्योगिकी की जटिल दुनिया को सरल करते थे.
बड़ी तादाद में लोग उनके कॉलम पढ़ा करते थे और हर वक्त नए कॉलम के इंतजार में रहते थे. उनके विचारों में उनके काम के प्रति निष्ठा को बड़े स्तर पर देखा जा सकता था. वास्तव में मोस ने ऐसे समय में रिटायरमेंट की घोषणा की है जिसे हम 'गोल्डन एज ऑफ कम्प्यूटिंग' कह सकते हैं. पहले कम्प्यूटर बने फिर लैपटॉप-टैब और अब हाथ में रखा स्मार्टफोन जिसने तेजी से टेक्नोलॉजी को बढ़त दे दी.
Jio Prime मेंबर नहीं बन सकते अब, कंपनी लाएगी नए प्लान
स्टिव जॉब्स और बिल गेट्स के साथ हुए उनके इंटरव्यू सबसे ज्यादा पॉपुलर है. मोस ने एक बार दोनों का साथ में भी इंटरव्यू किया है. इसके अलावा मोस बड़े-बड़े कॉन्फ्रेंसेस में भी रहते थे. The Verge में उनके बयान में कहीं भी उनके आगे के प्लान्स की चर्चा नहीं है लेकिन उन्होंने इसकी जानकरी दी है कि वे कुछ नया करने के इच्छुक हैं.