यहां जानें इस हफ्ते लॉन्च हुए स्मार्टफोन और पढ़ें टेक की बड़ी खबरें
इस हफ्ते टेक और गैजेट्स की दुनिया क्या हुआ जानना चाहते हैं तो यकीन मानिए आप सही जगह हैं. यहां इस हफ्ते लॉन्च हुए बेहतरीन स्मार्टफोन्स, हैकिंग और सोशल मीडिया के फीचर्स से लेकर दूसरी बड़ी खबरें मिलेंगी. खास बात यह है कि टेक और गैजेट काफी आसान शब्दों में समझ भी सकेंगे.
X
- नई दिल्ली,
- 16 दिसंबर 2016,
- (अपडेटेड 19 दिसंबर 2016, 6:34 PM IST)
इस हफ्ते टेक और गैजेट्स की दुनिया क्या हुआ जानना चाहते हैं तो यकीन मानिए आप सही जगह हैं. यहां इस हफ्ते लॉन्च हुए बेहतरीन स्मार्टफोन्स, हैकिंग और सोशल मीडिया के फीचर्स से लेकर दूसरी बड़ी खबरें मिलेंगी. खास बात यह है कि टेक और गैजेट काफी आसान शब्दों में समझ भी सकेंगे.
हर खबर में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इन खबरों को विस्तार से जान सकते हैं.
- लेनोवो ने 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ भारत में K6 Note लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 13999 रुपये है. इस लॉन्च के साथ ही अब Note सीरीज से स्मार्टफोन देश भर के रीटेल स्टोर्स में भी मिलेंगे. इससे पहले तक इनकी बिक्री सिर्फ ऑनलाइन होती थी. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
- जेटीई ने भारत में दो स्मार्टफोन नुबिय N1 और Z11 लॉन्च किए हैं. Nubia Z11 में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इसकी कीमत 29,999 रुपये है. जबकि N1 की कीमत 11,999 रुपये है और इसमें 3GB रैम के साथ 64GB की ही इंटरनल मेमोरी दी गई है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
- पोकेमॉन गो भारत में लॉन्च हो गया है और अब आप भी आईओएस या एंड्रॉयड प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे रिलायंस जियो ने निएंटिक इंक के साथ पार्टनर्शिप करके पेश किया है और डिजिटल स्टोर्स पर ज्यादा पोकेमॉन गो मिलेंगे. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
- एचएमडी ग्लोबल के हाथों बिकने के बाद नोकिया ने पहली बार दो फीचर फोन लॉन्च किए हैं. अगले साल की शुरुआत से इनकी बिक्री भारत में होने की उम्मीद है. इनमें से एक की कीमत 26 डॉलर यानी लगभग 1800 रुपये है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
- मोटोरोला ने 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी के साथ मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन Moto M लॉन्च किया है. इसके दो वैरिएंट हैं जिनकी शुरुआती कीमत 15999 रुपये है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
- चीनी टेक्नॉलोजी कंपनी शाओमी ने भारत में एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट लॉन्च किया है. Mi VR Play की कीमत 999 रुपये है और यह 20 दिसंबर से मिलना शुरू होगा. इसे सिर्फ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही खरीदा जा सकेगा. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
- शाओमी ने एक मुड़ने वाला स्कूटर लॉन्च किया है जिसे सिर्फ एक क्लिक पर 3 सेकंड्स में मोड़ा जा सकता है. इसका वजन 12 किलो है और इसकी टॉप स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे है जबकि इसे एक बार चार्ज करके 30 किलोमीटर तक चला सकते हैं. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
- इस हफ्ते टेक वर्ल्ड में ट्विटर हैकिंग और टेलीकॉम कंनपनियों के अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान भी चर्चा में रहे जिन्हें जियो से टक्कर लेने के लिए लॉन्च किया गया है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.