scorecardresearch
 

जानिए टेक जगत में इस हफ्ते किन खबरों ने बटोरीं सुर्खियां

इस हफ्ते जहां एक तरफ लेनोवो ने Phab 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया तो वहीं दूसरी तरफ एलजी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टउन V20 लॉन्च किया. जानिए इसके अलावा कौन सी खबरों ने टेक जगत में सुर्खियां बटोरीं.

Advertisement
X
टेक की सुर्खियां
टेक की सुर्खियां

Advertisement

टेक्नॉलोजी, गैजेट्स और साइबर सिक्योरिटी की दुनिया में इस हफ्ते क्या हुआ ये जानना है तो आप सही जगह हैं. क्योंकि यहां इस टेक से जुड़ी सभी बड़ी खबरें आपको साधारण शब्दों में मिलेंगी.

इस हफ्ते जहां एक तरफ लेनोवो ने Phab 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया तो वहीं दूसरी तरफ एलजी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टउन V20 लॉन्च किया. जानिए इसके अलावा कौन सी खबरों ने टेक जगत में सुर्खियां बटोरीं.

Lenovo ने भारत में Phab 2 लॉन्च किया है जिसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ 4050mAh की बैटरी दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32जीबी की है और इसकी कीमत 11999 रुपये है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पिछले हफ्ते राहुल गांधी का अकाउंट हैक हुआ था और इस हफ्ते भगोड़े बिजनेसमैन बिजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. हैक करने के बाद लीजन नाम के हैकर ग्रुप ने उनके अकाउंट से कई संवदेनशील जानकारियां होने का दावा किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

एंड्रॉयड 7.0 नूगट के साथ सबसे पहले शिप किया जाने वाला LG V20 भारत में भी लॉन्च हो गया है. इसमें 2 रियर कैमरे और 2 डिस्प्ले दिए गए हैं और इसकी कीमत 55 हजार रुपये है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ब्लैकबेरी के QWERTY कीबोर्ड वाले आखिरी स्मार्टफोन की फोटो लीक हो गई हैं. हाल ही में कंपनी के सीईओ ने अपने फैन से एक आखिरी स्मार्टफोन लॉन्च करने का दावा किया था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Youtube ने साल 2016 में इंडिपेंडेंट कंटेंट क्रिएटर्स की लिस्ट में सबसे उपर बीबी की वाइन्स को रखा है. जबकि ट्रेंडिंग वीडियोज में नंबर वन सुल्तान फिल्म वाले कपिल शर्मा शो का एपिसोड है. टॉप म्यूजिक वीडियोज की लिस्ट में काला चश्मा सबसे ऊपर है जबकि टॉप मूवी ट्रेलर में कबाली सबसे ऊपर और दंगल दूसरे नंबर पर है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल और आईडिया ने 150 रुपये से कम के प्लान लॉन्च कर दिए हैं जिनमें देश भर में सेम नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा 300MB डेटा भी दिया जाएगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पिछले महीने रिपोर्ट आ रही थी कि क्रिसमस के मौके पर iPhone 7 का पिंक वैरिएंट लॉन्च होगा. हालांकि अभी लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक रेड वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

कैशलेस ट्रांजैक्शन के इस दौर में इस हफ्ते यह खबर भी चल रही है कि वीजा क्रेडिट कार्ड को सिर्फ 6 सेकंड्स में हैक किया जा सकता है. ब्रिटन के न्यू कासल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने ऐसा दवा किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस हफ्ते व्हाट्सऐप और फेसबुक पर एयरटेल और बीएसएनल के साल भर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर वाला फर्जी मैसेज जम कर वायरल हुआ. इसके साथ एक लिंक भी था जिसे क्लिक करना यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अगले साल iPhone 8 लॉन्च होगा और अभी से ये खबर आ रही है कि उसमें डुअल 3डी रियर कैमरा लगा होगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement