scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

मारुति ने बंद किया पॉपुलर Alto 800 का प्रोडक्शन, Omni भी लिस्ट में

मारुति Alto 800 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है. मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार के लिए Alto 800 का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है. हालांकि कार की बिक्री स्टॉक खाली होने तक जारी रहेगी. भारत में Alto 800 बेस्ट सेलिंग एंट्री-लेवल हैचबैक में से एक रही है. इस कार को भारत में सबसे पहले सन 2000 में उतारा गया था. हालांकि एक्सपोर्ट के लिए इसका प्रोडक्शन भारत में 1994 से हो रहा था.

सैमसंग Galaxy A20 भारत में लॉन्च, Redmi Note 7 से मुकाबला

Advertisement

सैमसंग ने Galaxy A20 को भारत में लॉन्च कर दिया है. साउथ कोरियन कंपनी ने शुक्रवार को देश में नए स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की घोषणा की. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी बिक्री भारत में अगले हफ्ते से शुरू होगी. सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन Galaxy A सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स के साथ उपलब्ध रहेगा. A सीरीज में भारत में Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 पहले से ही उपलब्ध हैं. इस फोन को सबसे पहले पिछले महीने रशिया में पेश किया गया था और भारत उन बाजारों में से है, जहां इस स्मार्टफोन को पहले उतारा गया है. देश में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 7 और Realme U1 जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा.

आईफोन यूजर्स के लिए आया WhatsApp का नया ऐप, ये हैं फीचर्स

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने काफी पहले WhatsApp Business लॉन्च किया था. अब तक इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए दिया जाता रहा है. लेकिन अब WhatsApp Business एंड्रॉयड के अलावा iOS में भी उपलब्ध होगा. वॉट्सऐप बिजनेस ऐप फ्री है डाउनलोड किया जा सकता है. वॉट्सऐप बिजनेस से कंपनियां कस्टमर्स को जरूरी जानकारी देती हैं और कम्यूनिकेट करती हैं.

मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्र से कहा- भारत में बैन हो TikTok, बताई ये वजह

Advertisement

नया सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म TikTok भारत में काफी पॉपुलर हो गया है. ये एक वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है जहां 15 सेकेंड के वीडियो बनाए और शेयर किए जाते हैं. ये ऐप भारत के छोटे शहरों में खासकर पॉपुलर है. हालांकि अब ये प्लेटफॉर्म गलत कारणों से इस बार चर्चा में है. भारत में इस ऐप को बैन किया जा रहा है.

पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Redmi Pro 2 की तस्वीर लीक

कुछ दिन पहले ही शाओमी के सीईओ Lei Jun को एक कथित Redmi फोन के साथ देखा गया था. इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद था. अब एक लीक से ये जानकारी सामने आई है कि इस स्मार्टफोन को Redmi Pro 2 बोला जाएगा और इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही इसका प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का होगा.

Advertisement
Advertisement