यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
सस्ते हुए ये Nokia स्मार्टफोन्स, शुरुआती कीमत 3,999 रुपये
Nokia ब्रांड के तहत स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने भारत में नोकिया के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, HMD ग्लोबल ने 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Nokia 6.1 Plus, Nokia 2.1 और Nokia 1 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक की कटौती की गई है. माना जा सकता है कि कंपनी द्वारा ये कदम ग्राहकों को लुभाने के लिए उठाया गया है.
सस्ता हुआ Realme का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, अब इतने में खरीदें
Realme 2 Pro को जब भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था, तब ये 8GB रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन था. इस स्मार्टफोन को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. हालांकि कुछ समय पहले इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई थी, तब ये ये स्मार्टफोन 12,990 रुपये में उपलब्ध था. पिछले महीने फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांजा सेल के दौरान इसमें डिस्काउंट दिया गया था और इसके बेस मॉडल को 11,990 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया गया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस कीमत को परमानेंट कर दिया गया है. यानी इसमें एक बार फिर 1,000 रुपये की कटौती कर दी गई है.
सुजुकी ने लॉन्च किया Intruder का 2019 एडिशन, कीमत 1.08 लाख
जापानी मोटरसाइल कंपनी सुजुकी ने 2019 Intruder 150 cruiser को भारत में लॉन्च कर दिया है. 2019 Suzuki Intruder 150 की कीमत भारत में 1,08,162 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. पिछले मॉडल की तुलना में नई सुजुकी इंट्रूडर 150 को कई बदलावों के साथ पेश किया गया है.
8 अप्रैल से Honor की सेल, कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर 50% तक छूट
Huwaei के सब ब्रांड हॉनर ने 'Honor Gala Festival' की घोषणा की है. ये फेस्टिवल अप्रैल से शुरू होकर 12 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस 5 दिवसीय सेल के दौरान कंपनी हॉनर स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और वियरेबल्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट देगी. इस सेल का फायदा ग्राहक अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से ले पाएंगे. साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि सेल के दौरान 50 करोड़ रुपये के ऑफर्स भी शामिल होंगे.
Hyundai Creta लाइनअप में आया नया EX वेरिएंट, जानें कीमत
Hyundai इंडिया ने Creta कॉम्पैक्ट SUV के एक नए वेरिएंट EX वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इसे बेस मॉडल के ऊपर जगह दी गई है. यानी ये एक किफायती मॉडल है, जिसमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों के रोज की जरूरतों में काम आते हैं. पेट्रोल पावर्ड Hyundai Creta EX की कीमत 10.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, वहीं डीजल पावर्ड वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. दोनों ही इंजनों में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.