यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Xiaomi कर रही अपने ही स्मार्टफोन यूजर्स की जासूसी, संवेदनशील डेटा में सेंध: रिपोर्ट
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर-1 है. इस कंपनी पर अपने ही यूजर्स की जासूसी करने का आरोप लग रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स का डेटा कंपनी अपने सर्वर पर भेज रही है.
Voda-Idea अपने यूजर्स को फ्री दे रहा है 14GB डेटा और कॉलिंगVodafone Idea द्वारा अब चुनिंदा यूजर्स को 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है. ये फ्री बेनिफिट्स ग्राहकों को सात दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर किए जा रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को कुल 14GB डेटा का फायदा मिलेगा.
iPhone 12 सीरीज की कीमतें और डिटेल्स लीक, सभी में मिलेगा OLED पैनल
Apple आम तौर पर अपने स्मार्टफोन्स सितंबर में लॉन्च करता है. हालांकि इस बार कंपनी ने बीच में ही एक मिड रेंज iPhone SE लॉन्च किया है. बहरहाल iPhone 12 की कीमतें, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में लीक्स आने शुरू हो गए हैं.
22 मई को लॉन्च हो सकता है Google का सस्ता Pixel स्मार्टफोन
Apple के बाद Google अब एक मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी 22 मई को एक ऑनलाइन इवेंट में Pixel 4a लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से Google I/O फहले ही कैंसिल किया जा चुका है, जहां कंपनी इसे लॉन्च करने वाली थी.
Jio ला रहा है वीडियो कॉलिंग ऐप Jio Meet, गूगल ने भी फ्री किया Google Meet
कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया भर में चल रहे लॉकडाउन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस को बूस्ट दिया है. अब रिलायंस जियो भी इस स्पेस में आने की तैयारी कर रही है.