scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp से होगी शॉपिंग, नए फीचर के बाद बदलेगा यूजर एक्सपीरिएंस

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 के पहले दिन कुछ बड़े ऐलान किए हैं. WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. वॉट्सऐप भी फेसबुक का ही हिस्सा है. फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि WhatsApp के मैसेज और लोकेशन एन्क्रिप्टेड होते हैं.

...तो क्या Jio की इस नई सर्विस से बाजार में फिर मचेगा तहलका?

रिलायंस जियो एक 'सुपर ऐप' पर काम कर रहा है जो 100 सेवाएं एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा. रिलायंस इंडस्ट्री पहले से ही अमेजन और वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट से मुकाबला करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा नया ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

Hero की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च, मिलेगा ब्लूटूथ सपोर्ट और चार्जिंग पोर्ट

Hero मोटोकॉर्प ने मोस्ट अवेटेड XPulse को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को सबसे पहले 2017 EICMA शो और 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था. XPulse अब भारत की सबसे किफायती एडवेंचर बाइक बन गई है.  XPulse 200 FI की कीमत 1.05 लाख रुपये, XPulse Carb की कीमत 97,00 रुपये और 200T के लिए 94,00 रुपये रखी गई है. सारी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमतें हैं. XPulse के दोनों वेरिएंट्स में यूनिक फीचर्स है और अलग-अलग ग्राहकों को ध्यान में रखकर दिए गए हैं.

14 मई को OnePlus 7 के साथ लॉन्च होंगे ये नए प्रोडक्ट्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus बंगलुरू में 14 मई को एक इवेंट आयोजित कर रहा है. इस दौरान कंपनी अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक दो स्मार्टफोन्स OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं. सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस दौरान वायरलेस इयरफोन्स का अलगा वर्जन भी लॉन्च करेगी और कार चार्जर भी इस लिस्ट में है.

नॉच-लेस डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है Realme X

Realme चीनी बाजार में दो नए डिवाइसेज लॉन्च कर सकता है. पिछले हफ्ते TENAA पर दो रियलमी स्मार्टफोन्स को स्पॉट किया गया था. इसमें से एक को Realme 3 Pro स्मार्टफोन बताया जा रहा है. बाद में ये जानकारी मिली कि दूसरा रियलमी हैंडसेट कंपनी का फ्लैगशिप फोन हो सकता है. पहले इन दोनों फोन्स को RMX1851 और RMX1901 मॉडल नंबर्स के साथ स्पॉट किया गया था.

Advertisement
Advertisement