scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

वोडाफोन-आइडिया के 'गठबंधन' पर Jio ने ली चुटकी

31 अगस्त को दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों- आइडिया और वोडाफोन का विलय पूरा हुआ. दोनों ने मिलकर भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनते हुए एयरटेल को पीछे छोड़ दिया. इस मौके पर आइडिया और वोडाफोन दोनों ने अपने ट्विटर हैंडल से मजेदार ट्वीट किए, जिस पर जियो ने उनकी चुटकी ले ली.

OLX पर तेजी से बढ़ रहा है सेकेंड हैंड स्मार्टफोन का कारोबार

देश में महंगे स्मार्टफोन की मांग बढ़ने से ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म OLX पर बीती तिमाही में सेकेंड हैंड स्मार्टफोन की तादाद में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. प्लेटफॉर्म पर बीती तिमाही में फोन की लिस्ट में 35 लाख फोन दर्ज किए गए, जोकि पिछले साल की समान अवधि अप्रैल-जून 2017 में दर्ज 25 लाख के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट: पहली सेल में 8,240 रुपये में मिलेगा Realme 2, जानें कैसे

हाल ही में लॉन्च हुए Realme 2 स्मार्टफोन को 4 सितंबर से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर की जाएगी. इस दौरान ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को 8,990 रुपये की जगह 8,240 रुपये में खरीदने का मौका रहेगा. ये डील ग्राहकों को फ्लिपकार्ट के HDFC बैंक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड ऑफर के तहत दिया जाएगा.

BlackBerry KEY2 LE स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खास

TCL की ओर से ब्लैकबेरी KEY2 स्मार्टफोन के डाउनग्रेडेड वर्जन KEY2 LE को IFA 2018 बर्लिन में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसके 4GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $399 (लगभग 28,300 रुपये) और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $449 (लगभग 31,900 रुपये) रखी गई है.

LG Candy का स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 6,699 रुपये

LG इंडिया ने अपना एक नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का नाम LG Candy रखा गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसके बैक कवर बदले जा सकते हैं. कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 6,699 रुपये रखी है और आज से ही बिक्री शुरू की गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन सिल्वर, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ध्यान हो कि इसका बैक कवर बदला जा सकता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement