scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

सस्ते हुए सैमसंग के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स, अब कीमत 7,990 रुपये से शुरू

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने तीन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है. एक रिटेलर के हवाले से ये जानकारी मिली है कि सैमसंग Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 की कीमत भारत में घटाई गई है.

OnePlus 6T पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट, आपके लिए बेस्ट डील

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro 14 मई को लॉन्च होंगे. लेकिन इससे पहले आपके पास OnePlus 6T खरीदने का अच्छा मौका है. दूसरे स्मार्टफोन्स के साथ कंपेयर करें तो अभी OnePlus 6T आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.

Advertisement

Hyundai की अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV Venue के लिए बुकिंग शुरू, 21 मई को होगी लॉन्चिंग

Hyundai मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue के लिए बुकिंग की शुरुआत कर दी है. बुकिंग 20 मई तक खुली रहेगी. Hyundai Venue की ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन तरीके से हुंडई डीलरशिप पर जाकर की जा सकती है. इस दौरान आपको बुकिंग अमाउंट 21,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

Realme X को टक्कर देने आ रहा है शाओमी Redmi X, 14 मई को लॉन्चिंग

हर बीतते दिन के साथ शाओमी और रियलमी के बीच मुकाबला तेज होता ही जा रहा है. शाओमी ने भारत में हाल ही Redmi Note 7 Pro को लॉन्च किया तो वहीं रियलमी ने अपने Realme 3 Pro को लॉन्च किया. अब दोनों फोन कंपनियां अपने नए फ्लैगशिप लॉन्च करने की तैयारी में है. गौर करने वाली बात ये है कि दोनों कंपनियों के स्मार्टफोन्स के नाम लगभग एक जैसे हैं. रेडमी अपने Redmi X को लॉन्च करने की तैयारी में है तो वहीं रियलमी CMO ने Realme X के आने की पुष्टि हाल में की है. अब तक केवल दोनों फोन्स आने की जानकारी थी, हालांकि अब Redmi X के लॉन्चिंग की तारीख भी सामने आ गई है.

Advertisement

Realme 1st एनिवर्सरी सेल: 1 रुपये में बिकेंगे स्मार्टफोन्स और ये प्रोडक्ट्स

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपनी पहली एनिवर्सरी सेल की शुरुआत कर दी है. इस स्मार्टफोन कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सेल की शुरुआत आज यानी 2 मई को हुई है और ये सेल 4 मई तक जारी रहेगी. इस सेल का लाभ ग्राहक रियलमी की आधिकारिक साइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से ले सकेंगे.

Advertisement
Advertisement