scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

गूगल मैप्स में मिलेंगे तीन नए फीचर्स, ऐसे करें इन्हें यूज

गूगल मैप्स पर नया फीचर आपको जल्द दिखेगा और कुछ यूजर्स को दिख भी रहा है. एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए गूगल मैप्स का एक नया अपडेट आया है जिसमें कम्यूट टैब जोड़ा गया है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि कम्यूट टैब यूजर्स को लाइव ट्रैफिक और ट्रांजिट इनफॉर्मेशन सिर्फ एक टच में देगा.

Q2 2018: Xiaomi भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में नंबर-1!

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अब बारी है टीवी मार्केट की. शाओमी ने भारत में आक्रामक कीमत, फीचर्स और बेहतर डिजाइन के साथ कई स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. बिक्री भी काफी हुई, टीवी आउट ऑफ स्टॉक हुए और लोगों में इसका उत्साह भी दिखा.

Advertisement

Flipkart सेल: पहली बार भारी छूट के साथ मिलेगा Redmi Note 5 Pro

अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही Redmi Note 5 Pro भारत में टॉप सेलिंग स्मार्टफोन रहा है और पहली बार इस स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट और ऑफर दिया जाएगा. ये ऑफर फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल के दौरान 10 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर के बीच दिया जाएगा. Redmi Note 5 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है.

Xiaomi का नया ब्लूटूथ स्पीकर भारत में लॉन्च, कीमत 799 रुपये

पिछले महीने भारत में ढेर सारे स्मार्ट होम गैजेट्स उतारने के बाद Xiaomi ने बिना किसी शोर-शराबे के Mi Compact Bluetooth Speaker 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस लेटेस्ट स्पीकर को कॉम्पैक्ट और वाइब्रेंट डिजाइन वाला बनाया गया है.

UIDAI ने टेलिकॉम कंपनियों से 15 दिन के अंदर आधार डी लिंक करने का प्लान मांगा

आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई चीजें बदलेंगी. इनमें से एक ये है कि अब मोबाइल कंपनियों को आपके नंबर से आधार लिंक नहीं, बल्कि डी लिंक करना होगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले में मोबाइल नंबर से आधार लिंक करने की अनिवार्यता खत्म कर दी है. 

Advertisement
Advertisement