यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Oppo, Vivo और Xiaomi आए साथ, झटपट ट्रांसफर होंगी फाइल्स
ओप्पो, वीवो और शाओमी ने ऐपल AirDrop का कॉम्पिटीटर लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है. इन सभी कंपनियों ने अपने पीयर-टू-पीयर ट्रांसमिशन एलायंस की घोषणा की है. इससे इन कंपनियों के डिवाइसेज में फास्ट वायरलेस फाइल शेयरिंग फीचर मिलेगा.
BSNL का 96 रुपये वाला प्लान आया वापस, मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी
BSNL ने एक बार फिर अपने 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया है. हालांकि इस बार ऑपरेटर ने इस प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया है. BSNL के 96 रुपये वाले प्लान को वसंतम गोल्ड प्लान या PV96 के नाम से जाना जाता है.
Xiaomi Mi Watch Color: यहां जानें कीमत और खासियत
Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टवॉच Mi वॉच कलर को आज यानी 3 जनवरी से चीन में सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे कुछ समय पहले पेश किया गया था. हालांकि तब इसकी कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा नहीं की गई थी. हालांकि अब शाओमी ने इसे आधिकारिक तौर पर अपने ऑनलाइन सेल प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया है और यहां इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स, कलर ऑप्शन और कीमत की जानकारी दी गई है.
नए साल में Xiaomi की सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
Xiaomi ने नए साल के आगाज के साथ एक बार फिर अपने मी सुपर सेल की शुरुआत कर दी है. ये सेल लाइव है और ये 8 जनवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान कंपनी Redmi Note 7 Pro, Redmi K20 series, Poco F1 और Redmi Note 7S पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दे रही है. इन फोन्स पर डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिलेगा.
8GB रैम के साथ Vivo S1 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Vivo S1 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. वीवो के इस नए फोन के रियर में डायमंड शेप वाला कैमरा सेटअप दिया गया है. ये नया फोन कंपनी के S सीरीज का हिस्सा है, जिसे कंपनी ने ऑफलाइन ग्राहकों के लिए उतारा था. हालांकि कंपनी S1 Pro को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही चैनल्स पर सेल करेगी. इस स्मार्टफोन की खास बातों का जिक्र करें तो इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 18W डुअल इंजन और 8GB रैम दिया गया है.