scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रही है 70 हजार तक की छूट, देखें लिस्ट

18 सालों में पहली बार भारतीय कार बाजार में गिरावट है. तमाम ऑटो कंपनियों की सेल में भारी गिरावट बीते कई महीनों में देखी गई है. ऐसे में देशभर के कई डीलर्स ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दे रहे हैं. इसी कड़ी में मारुति की प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप चेन की बात करें तो इसके तहत कंपनी Ciaz, Ignis और S-cross जैसे मॉडलों की बिक्री करती है. इन मॉडलों पर कंपनी डीलर्स पर जुलाई के महीने में डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं.

Advertisement

कल भारत में लॉन्च हो रहा है Redmi 7A – संभावित फीचर्स और कीमत

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी भारत में 4 जुलाई यानी कल Redmi 7A लॉन्च कर रही है. ये स्मार्टफोन बजट सेग्मेंट का होगा और इसकी कीमत 6,000 रुपये तक रखी जाएगी. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर और मी होम पर मिलेगा.

महिंद्रा ने लॉन्च किया XUV300 का नया AMT वर्जन, रखी ये कीमत

महिंद्रा ने भारतीय बाजार में XUV300 AMT को लॉन्च कर दिया है. नई महिंद्रा XUV300 AMT की कीमत स्टैंडर्ड मैनुअल वेरिएंट की तुलना में 55,000 रुपये तक ज्यादा रखी गई है.

Vivo Z1 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भारत में Vivo Z1 Pro लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन का हाईलाईट इसमें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा और अडंर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है. इसे कुछ कंपनियां पंचहोल डिस्प्ले भी कहती हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये (4GB + 64GB) रखी है. वहीं 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट- 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 11 जुलाई को होगी.

भारत में इस दिन लॉन्च होगा Realme X, आएगा स्पाइडर मैन एडिशन

Advertisement

Realme के मच अवेटेड स्मार्टफोन Realme X की लॉन्चिंग की तारीख सामने आ गई है. भारत में इस स्मार्टफोन को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेज दिया है. साथ ही कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने भी ट्वीट कर लॉन्चिंग डेट की पुष्टि की है. इवेंट नई दिल्ली में किया जाएगा और 15 जुलाई को इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी.

Advertisement
Advertisement