यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
नई महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.38 लाख
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपनी नई TUV300 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी है. नई Mahindra TUV300 फेसलिफ्ट 5 वेरिएंट- T4+, T6+, T8, T10 और T10 (O) में उपलब्ध होगी. नई TUV300 को ग्राहक 6 कलर- बोल्ड ब्लैक, मिस्टिक कॉपर, मैजेस्टिक कॉपरस मैजेस्टिक सिल्वर, हाइवे रेड, पर्ल वाइट और ग्लेशियर वाइट में खरीद पाएंगे.
Amazon की सेल शुरू, वनप्लस-सैमसंग समेत इन कंपनियों के फोन्स पर बड़ी छूट
Amazon समर सेल की शुरुआत प्राइम मेंबर्स के लिए कर दी गई है. नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए सेल की शुरुआत कल यानी 4 मई से होगी. इस समर सेल के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इनमें स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में OnePlus 6T, सैमसंग Galaxy M20, Vivo NEX और iPhone X का नाम खास तौर लिया जा सकता है. फ्लैट डिस्काउंट के अलावा प्लेटफॉर्म पर SBI यूजर्स को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. SBI का ऑफर उन ग्राहकों के लिए ही वैलिड है, जो डेबिट कार्ड यूज करते हैं.
Idea ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए उतारा ये खास ऑफर, 1 साल तक मिलेंगे कॉलिंग और डेटा
थोड़े लंबे अंतराल के बाद आइडिया ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक नए ऑफर को पेश किया है. पिछले कुछ हफ्तों से आइडिया की ओर से कुछ अपडेट, प्लान रिवीजन या कोई नया ऑफर देखने को नहीं मिल रहा था. दूसरी तरफ वोडाफोन की ओर हाल फिलहाल में काफी अपडेट्स देखने को मिले हैं. आइडिया के इस नए ऑफर की खास बात ये है कि इसमें ग्राहकों को सालभर के लिए डेटा और कॉलिंग का लाभ मिलेगा.
भारत में घटी Oppo के इस स्मार्टफोन की कीमत, अब 7,990 रुपये में खरीदें
Oppo A3s की कीमत भारत में 7,990 रुपये तक घट गई है. Oppo ने A3s के 2GB और 3GB रैम वेरिएंट की कीमत भारत में घटा दी है. ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल सबसे पहले 2GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया था. बाद में इसके 3GB रैम वेरिएंट को लॉन्च किया गया.
Galaxy M10 और Galaxy M20 मिलेंगे सस्ते, कीमत 9990 रु. से शुरू
सैमसंग ने हाल ही में कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतें कम की हैं. हाल के दिनों में सैमसंग Galaxy M और Galaxy A सिरीज के स्मार्टफोन्स लगातार लॉन्च कर रहा है. कंपनी अब Galaxy M20 और Galaxy M10 सस्ते में बेच रही है. Amazon Summer सेल में इन दोनों स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. Galaxy M30 की बिक्री 4 मई को दोपहर 12 बजे से होगी.