यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
माइक्रोसॉफ्ट इवेंट में लॉन्च हुए ये नए प्रोडक्ट्स
अमेरिकी टेक्नॉलजी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में सर्फेस प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इनमें सर्फेस लैटपॉप सीरीज का विस्तार किया गया है और साथ ही एक नया प्रोडक्ट भी पेश किया गया है. पहली बार कंपनी ने सर्फेस सीरीज का हेडफोन्स लॉन्च किया है. लैपटॉप्स नए कलर्स में भी लॉन्च किए गए हैं.
न वायरलेस चार्जिंग न ही वॉटर प्रूफ फिर भी महंगा होगा OnePlus 6T!
चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस ने अपने अगले फ्लैगशिप OnePlus 6T का टीजर एशिया कप के दौरान पहली बार दिखाया है. अब इससे जुड़ी रिपोर्ट्स और लीक लगातार सामने आ रहे हैं. कंपनी के सीईओ ने एक इंटरव्यू में यह साफ किया है कि अगले फ्लैगशिप में हेडफोन जैक नहीं होगा.
Airtel के इन प्लान्स पर फ्री में मिल रहा है Netflix, ऐसे लें फायदा
एयरटेल ने अगस्त में घोषणा की थी कि कंपनी चुनिंदा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स पर ग्राहकों को फ्री नेटफ्लिक्स का ऑफर देगी. हालांकि कंपनी ने इन प्लान्स के कीमत की घोषणा नहीं की थी. अब करीब एक महीने से ज्यादा समय बाद कंपनी ने इस ऑफर को पोस्टपेड ग्राहकों के लिए जारी किया है. हालांकि अभी भी ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
iOS में दिए जाने वाले ये फीचर्स अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी
वॉट्सऐप दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. नए फीचर्स से करोड़ों यूजर्स को असर होता है. काफी पहले से वॉट्सऐप ने स्वाइप टू रिप्लाई का फीचर iOS यूजर्स के लिए दिया था जो अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आ चुका है. यह फीचर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.18.300 में उपलब्ध है.
Suzuki की दो नई ऑफ-रोड बाइक भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
टू-व्हीलर निर्माता, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान की सब्सिडियरी कंपनी सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने बुधवार को अपने ग्लोबल फ्लैगशिप मोटोक्रॉस बाइक्स RM-Z450 और RM-Z250 को लॉन्च कर दिया है. इसे खासतौर पर राइडर्स को बेहतर ऑफ-रोड एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया है.