यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
फेसबुक, Whatsapp नहीं गूगल प्ले स्टोर पर ये रहा नंबर-1 ऐप
गूगल ने प्ले स्टोर की तरफ GOOGLE PLAY AWARDS 2018 की लिस्ट जारी की गई है. 2018 खत्म होने को है और एंड्रॉयड में सबसे ज्यादा कौन से ऐप्स इंस्टॉल किए गए हैं और प्ले स्टोर पर क्या पॉपुलर है.
Quora के 10 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी, ऐसे सुरक्षित रखें अपना अकाउंट
सवालों के जवाब देने वाली पॉपुलर वेबसाइट Quora पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है. कंपनी ने जानकारी दी है कि किसी खतरनाक थर्ड पार्टी ने उनके सिस्टम तक अनाधिकृत तरीके से पहुंच बनाई है और करीब 10 करोड़ यूजर्स का डेटा चुरा लिया है.
अब और दमदार हुई बजाज की Platina, कीमत 49,300 रुपये
बजाज इंडिया ने भारत में नई 2018 Platina 110 मोटरसाइकल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 49,300 रुपये रखी है. नई बजाज प्लैटिना में रेगुलर वर्जन की तुलना में कुछ बदलाव किए गए हैं और कुछ अपडेट्स दिए गए हैं. सबसे खास बात ये है कि अब इसे ज्यादा पावरफुल और सुरक्षित बनाया गया है.
स्मार्टफोन्स की महासेल, यहां देखें साल की बेस्ट डील्स की लिस्ट
ये महीना इस साल का आखिरी महीना है. इस बीच ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट 6 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक अपने प्लेटफॉर्म पर बिग शॉपिंग डेज सेल का आयोजन करने जा रही है. इस तीन दिवसीय सेल के दौरान तमाम प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को बंपर छूट मिलेगी.
1.11 करोड़ की Jaguar XJ50 कार भारत में लॉन्च, देखें तस्वीरें
Jaguar XJ50 की लॉन्चिंग भारत में हो गई है. इस प्रीमियम कार की कीमत कंपनी ने 1.11 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. XJ50 एक स्पेशल एडिशन मॉडल है जो कंपनी के भारतीय फ्लैगशिप XJ L मॉडल पर बेस्ड है.