यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Flipkart सेल: iPhone मॉडलों पर मिलेगा 7 हजार तक डिस्काउंट
Flipkart पर ऐपल डेज सेल का आयोजन किया जाना है. इस दौरान ढेरों iPhones पर डील्स और डिस्काउंट्स मिलेंगे. सेल की शुरुआत कल यानी 5 फरवरी से होगी और ये सेल 8 फरवरी तक जारी रहेगी. सेल के दौरान iPhone XR पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा, वहीं iPhone XS 64GB वेरिएंट की बिक्री 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ होगी.
POCO X2 vs Realme X2 – एक सेग्मेंट के दो स्मार्टफोन, कौन किससे बेहतर
POCO X2 और Realme X2 ये दोनों ही एक ही सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स हैं. लेकिन जाहिर है ये दोनों कंपनियां अलग अलग हैं. दोनों चीन की ही कंपनियां हैं. एक तरफ POCO Xiaomi की सबसिडरी है तो दूसरी तरफ Realme Oppo की सबसिडरी है. लेकिन ये दोनों कंपनियां खुद को भारत में इंडिपेंडेंट ब्रांड के तौर पर स्थापित कर रही हैं.
MWC 2020 में हो सकती है Realme TV को लेकर घोषणा, Xiaomi से टक्कर
चीनी स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने भारत में 2018 के बीच में अपनी यात्रा शुरू की थी. तब कंपनी ओप्पो की सब-ब्रांड हुआ करती थी. हालांकि, एक स्वतंत्र कंपनी है. दो साल से भी कम समय में रियलमी भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक बन गया है. भारतीय बाजार में रियलमी ने सेगमेंट लीडर Xiaomi को काफी टक्कर दी है. स्मार्टफोन सेगमेंट में शाओमी को टक्कर देने के अब बाद ऐसा लग रहा है कि रियलमी टीवी सेगमेंट में भी इसे टक्कर देने की पूरी तैयारी में है. इसे लेकर आगामी MWC 2020 इवेंट में घोषणा की जा सकती है.
POCO X2 लॉन्च, यहां पढ़ें इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने पिछले साल के आखिर में चीन में Redmi K30 लॉन्च किया था. भारत में इसी स्मार्टफोन को रीब्रांड करके POCO X2 के नाम से लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है.
BSNL के इन दो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में मिलता है रोज 3GB तक डेटा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कई ऐसे प्लान्स पेश किए हैं जो प्रीपेड सेगमेंट में कंपनी को दूसरी कंपनियों से आगे रखते हैं. साल 2019 के अंत में टेलीकॉम कंपनी ने 1,999 रुपये वाले प्लान अपग्रेडेड प्लान लॉन्च किया था.