scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

आपके स्मार्टफोन में ये ऐप्स हैं तो जल्दी हटाएं

गूगल प्ले स्टोर से इन दिनों फोटो एडिटिंग, कैमरा और फेस ब्यूटी ऐप्स भारी मात्रा में डाउनलोड किए जाते हैं. इसी का फायदा उठा कर कुछ ऐप्स आपके स्मार्टफोन को नुकसान भी पहुंचाते हैं. गूगल ने प्ले स्टोर से 29 ब्यूटी कैमरा ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा लिया है.

Redmi Note 7, Vivo V15 और Oppo K1: इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं

इस महीने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कुछ बड़े लॉन्च हैं. शाओमी, वीवो और ओपो ये तीनों चीनी कंपनियां स्मार्टफोन लेकर आ रही हैं. एक तरफ शाओमी अपने 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले Redmi Note 7 के साथ इस साल का पहला लॉन्च करेगा, तो दूसरी तरफ वीवो पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन Vivo V15 लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement

Flipkart Sale: यहां देखें स्मार्टफोन्स पर टॉप डील्स और डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट ने डिस्काउंट के साथ नए स्मार्टफोन को सेल करने के लिए सोमवार को अपने 'सुपर वैल्यू वीक' की शुरुआत कर दी है. सोमवार 4 फरवरी से शुरू होकर ये सेल 8 फरवरी शुक्रवार तक जारी रहेगी. इस दौरान पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर ग्राहकों को 1,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिलेगा. जो खास स्मार्टफोन्स इस सेल के दौरान उपलब्ध हैं उनमें Realme 2 Pro, Honor 9N, Nokia 6.1 Plus, Redmi 6, Nokia 5.1 Plus और Motorola One Power का नाम शामिल है.

Renault की नई Kwid हुई लॉन्च, मिले ये खास फीचर्स

फ्रेंच ऑटो दिग्गज Renault ने भारत में अपनी पॉपुलर Kwid को अपडेट किया है. खास बात ये है कि कंपनी ने 2019 Renault Kwid की कीमत आउटगोइंड मॉडल की ही तरह 2.66 लाख रुपये ही रखी है. टॉप-स्पेसिफिकेशन्स वाले 1.0 Climber AMT वेरिएंट की कीमत भी 4.63 लाख रुपये ही बनी रहेगी. अपडेट के तहत नई कार में बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेफ्टी किट्स दिए गए हैं. सारे कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

PUBG खेलने के लिए घरवालों ने नहीं दिया महंगा फोन, लड़के ने किया सुसाइड

PUBG से जुड़ी एक और नकारात्मक घटना सामने आई है. पिछले कुछ समय से ये ऑनलाइन गेम चर्चा में है. इस बार मुंबई के कुर्ला के नेहरू नगर इलाके के एक 18 वर्षीय लड़के ने आत्महत्या कर ली. वजह ये थी कि लड़के के परिवार वालों ने उसे PUBG खेलने के लिए महंगा स्मार्टफोन देने से मना कर दिया था. लड़के ने PUBG खेलने के लिए परिवार वालों से करीब 37,000 रुपये के स्मार्टफोन की डिमांड रखी थी, जबकि घरवाले केवल 20,000 रुपये तक का स्मार्टफोन लड़के को दिलवाने के लिए तैयार थे. ठीक इसी बात खफा लड़के ने घर में ही अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement