यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
ट्रिपल रियर कैमरे के साथ सैमसंग Galaxy S10 Lite लॉन्च
Samsung Galaxy S10 Lite को CES 2020 के कुछ दिन पहले ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. ये स्टैंडर्ड Galaxy S10 का लाइट वर्जन है. फिलहाल साउथ कोरियन कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत CES 2020 के दौरान बताई जा सकती है. Galaxy S10 Lite दो वेरिएंट- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज में आएगा.
S-Pen के साथ सैमसंग Galaxy Note 10 Lite लॉन्च
Samsung ने आखिरकार अपने Galaxy Note 10 Lite स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है. ये बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Galaxy Note 10 का ही लाइट वर्जन है. फिलहाल सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा नहीं की है. ये फोन ग्राहकों को दो वेरिएंट्स- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा. साथ ही ग्राहक इसे ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 7 जनवरी को CES 2020 के दौरान बताई जा सकती है.
सैमसंग Galaxy S10 Lite और Note 10 Lite की कीमतें आईं सामने
Samsung ने Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite को लॉन्च कर दिया है. ये फ्लैगशिप Galaxy S10 और Galaxy Note 10 के ही लाइट वर्जन हैं. आधिकारिक घोषणा में डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की ही जानकारी दी गई थी. जबकि सैमसंग ने कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में अभी भी कोई जानकारी नहीं दी है. इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर ये जानकारी भी सामने नहीं आई है कि इन नए स्मार्टफोन्स पर को किन बाजारों में लॉन्च किया जाएगा.
Samsung के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 20 हजार तक की छूट
सैमसंग जल्द ही Galaxy S11 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस बीच कंपनी फ्लैगशिप Galaxy S10 सीरीज पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है. सैमसंग द्वारा Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इच्छुक ग्राहक इन स्मार्टफोन्स पर 20,000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. सैमसंग द्वारा Galaxy S10 सीरीज पर ये ऑफर्स 31 जनवरी तक दिए जा रहे हैं.
इस साल 1 नहीं बल्कि 2 नए iPhone SE 2 मॉडल हो सकते हैं लॉन्च
कूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज ऐपल 2020 में एक नहीं बल्कि दो 'iPhone SE 2' मॉडल्स लाने की तैयारी कर रहा है. इन्हें अलग-अलग साइज में उतारा जाएगा. iPhone SE 2 मॉडल्स में 5.5-इंच और 6.1-इंच LCD डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है. ये जानकारी Digitimes के हवाले से आई है.