scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

PHOTOS: यहां जानें नई महिंद्रा Marazzo की सारी खूबियां

महिंद्रा और महिंद्रा की ओर से भारत में नई Marazzo MPV को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. इस नई कार को ओवरऑल डिजाइन शार्क से प्रेरित है.

6,999 रुपये में फेस रिकॉग्निशन के साथ आया Honor 7S

हुआवे की सबसिडरी ऑनर ने भारत में नया बजट स्मार्टफोन Honor 7S लॉन्च कर दिया है. इसमें दी गई डिस्प्ले 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाली है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है. इसकी बिक्री 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

Advertisement

Motorola P30 Note स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खास

मोटोरोला P-30 को आधिकारिक करने के बाद लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने P30 Note की चीन में लॉन्च कर दिया है. इसे 'P' सीरीज पोर्टफोलियो में जोड़ा गया है. ये स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में Motorola P30 की ही तरह दिखता है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये कुछ अलग है. इसे ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है.

5G सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Mi Mix 3, टीजर जारी

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी जल्द ही Mi Mix 3 लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में पॉप अप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. क्योंकि डिस्प्ले के नीचे या ऊपर सेल्फी कैमरे के लिए कोई जगह नहीं है और पूरी स्क्रीन है. हाल ही में ओपो और वीवो ने भी पॉप अप कैमरे वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं.

Redmi Note 5 Pro का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने Redmi Note 5 Pro का नया रेड वेरिएंट लॉन्च किया है. पिछले कुछ दिनों से कंपनी इसका टीजर पोस्ट कर रही थी. इस स्मार्टफोन की बिक्री आज से ही शाओमी की वेबसाइट पर होगी. इससे पहले ये स्मार्टफन चार कलर वेरिएंट्स – ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज गोल्ड में लॉन्च किए घए थे.

Advertisement
Advertisement