यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Oppo A3s का 3GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, ये हो सकती है कीमत
भारत में Oppo A3s को अब 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ उतार दिया गया है. हालांकि इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. बता दें कि Oppo A3s को पिछले महीने भारत में सिंगल 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया था.
भारत में असेंबल की गईं Ninja ZX-10R और ZX-10RR की डिलीवरी शुरू
इंडिया कावासाकी मोटर (IKM) ने भारत में असेंबल की गईं Ninja ZX-10R और ZX-10RR बाइक्स की डिलीवरी शुरू कर दी है. इनकी सबसे पहली डिलीवरी मुंबई के एक डीलरशिप पर की गई. कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले की इन बाइक्स को भारत में असेंबल करना शुरू किया है.
म्यूजिक और फिटनेस लवर्स के लिए Garmin का नया स्मार्टवॉच लॉन्च
Garmin ने भारत में अपने नए स्मार्टवॉच Vivoactive 3 Music को लॉन्च कर दिया है. साल भर पहले गारमिन ने Vivoactive 3 को लॉन्च किया था. इस नए वियरेबल डिवाइस में 2017 वाले मॉडल में दिए गए सारे फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही अब इसमें म्यूजिक को भी जोड़ दिया गया है. वीवोएक्टिव 3 म्यूजिक को इस साल जून में सबसे पहले पेश किया गया था.
BSNL का नया ऑफर, ₹27 में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और SMS
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया वीकली प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 27 रुपये रखी गई है. BSNL की ओर से पेश किया गया ये एंट्री लेवल प्लान 6 अगस्त 2018 से रिचार्ज के लिए उपलब्ध रहेगा. BSNL के संचालन वाले सभी सर्किलों के ग्राहक इस प्लान का लाभ उठा पाएंगे.
फ्रेंडशिप डे 2018: दोस्तों को गिफ्ट करें ये 5 गैजेट, मिल रहा है डिस्काउंट
अपनी जिंदगी में एक खास दोस्त होने का महत्व हम सभी जानते हैं. ऐसे में अगर आप फ्रेंडशिप डे के अवसर पर अपने दोस्तों को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये 5 गैजेट आपके काम आ सकते हैं. इन सभी प्रोडक्ट्स को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.