scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

...हर 1 मिनट में 4 बार हनुमान चालीसा सुना रही है Amazon Alexa

Alexa दुनियाभर में सबसे पॉपुलर वॉयस असिस्टेंट है. इसकी पॉपुलैरिटी खास तौर पर Echo लाइन-अप वाले स्मार्ट स्पीकर्स की वजह से है, जिसकी शुरुआत Echo Dot से होती है. पिछले साल Canalys की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बाजार में स्मार्ट स्पीकर्स में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर Echo डिवाइसेज का है, जोकि 31% है. वहीं गूगल का ग्लोबल मार्केट शेयर लगभग 29 प्रतिशत है.  

भारत में लॉन्च हुआ Echo Show 8 स्मार्ट डिस्प्ले, जानें कीमत और फीचर्स

Amazon ने भारत में नया Echo Show 8 स्मार्ट डिस्प्ले लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट डिस्प्ले में 8 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है. Amazon Echo Show 8 की कीमत 12,999 रुपये है. Echo Show 8 को पिछले साल सितंबर में ग्लोबल लॉन्च किया गया था.

Advertisement

लॉन्च से पहले कंपनी की वेबसाइट से लीक हुआ Samsung Galaxy S20

12 फरवरी को सैमसंग Unpacked 2020 इवेंट में सैमसंग Galaxy S20 सीरीज लॉन्च करेगा. लेकिन लॉन्च से पहले ही Galaxy S20 गलती से कंपनी की वेबसाइट पर लीक हो गया है. इससे पहले भी इस स्मार्टफोन के रेंडर्स आते रहे हैं, लेकिन अब इसे ऑफिशियल माना जा सकता है.

16 साल पहले ऐसे हुई थी Facebook की शुरुआत, आज 2 बिलियन यूजर

साल 2004 में 4 फरवरी को मार्क जकरबर्ग और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के उनके चार दोस्तों ने मिलकर एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म TheFacebook की शुरुआत की थी, ताकि  हार्वर्ड स्टूडेंट्स को डिजिटली कनेक्ट किया जा सके. इस तरह फेसबुक की शुरुआत हुई थी और अब ये 16 साल का हो चुका है. इस साल फेसबुक अपनी सोलहवीं सालगिरह मना रहा है. इस बीच फेसबुक पर कई आरोप लगे और कंपनी डेटा प्राइवेसी से संबंधित कई विवादों में घिरी रही लेकिन फेसबुक का सफर आज भी 2 बिलियन यूजर्स के साथ जारी है.

आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी

Auto Expo 2020 का आगाज हो चुका है. भारतीय टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने भी इसमें हिस्सा लिया है. कंपनी ने इस दौरान कई टेक्नोलॉजी का शोकेस किया है. Reliance Jio ने Advanced Driver Assistant System पेश किया है.

Advertisement
Advertisement