यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
सैमसंग का नया स्मार्टफोन Galaxy A20s 11,999 रुपये में लॉन्च
Samsung ने भारत में अपने Galaxy A-सीरीज पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए स्मार्टफोन Galaxy A20s को लॉन्च कर दिया है. ये Galaxy A20 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. अपडेटेड मॉडल के तौर पर A20s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप, 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और नया डिजाइन दिया गया है.
10 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो सकता है OnePlus 7T Pro, Amazon पर आया टीजर
OnePlus 7T Pro को लंदन में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है. अब Amazon इंडिया पेज पर इसके लिए एक टीजर पेज जारी किया गया है, जिससे ये पता चलता है कि इस स्मार्टफोन को 10 अक्टूबर को ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. साथ ही OnePlus इंडिया ने 10 अक्टूबर की लॉन्चिंग को लेकर ट्वीट भी किया है.
Realme X2 Pro में 64MP कैमरे के साथ मिलेगा 20x जूम भी
Realme द्वारा X2 Pro स्मार्टफोन को सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ उतारने की तैयारी चल रही है. इसे जल्द ही यूरोप में लॉन्च किया जाएगा. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 50W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 90Hz डिस्प्ले दिया जाएगा. ये फीचर्स की पुष्टि कंपनी द्वारा कुछ समय पहले ही की गई है. साथ ही रियलमी ने Realme X2 Pro में 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप को दिए जाने की फिर से पुष्टि की है.
Amazon सेल: OnePlus 7-Redmi 7A जैसे फोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
Amazon इंडिया की वेबसाइट पर फैब फोन्स फेस्ट सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल की शुरुआत आज यानी 5 अक्टूबर से हुई है और ये सेल बुधवार 9 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
वापस आया BSNL का 96 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, 180 दिनों की है वैलिडिटी
त्योहारों के खास मौके पर टेलीकॉम कंपनियों की ओर से भी कई ऑफर्स निकल कर आ रहे हैं. खासतौर पर BSNL द्वारा त्योहारी सीजन में कुछ ऑफर्स निकाले जा रहे हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 96 रुपये वाले प्लान को फिर से पेश किया है.